Advertisement

इराक में गैस स्टेशन के पास धमाका, 80 की मौत

इराक की राजधानी बगदाद में गुरुवार को हुए धमाके में कम से कम 80 लोगों की मौत हो गई. ये धमाका साउथ बगदाद के एक गैस स्टेशन के पास हुई. इसके पीछे आतंकी संगठन आईएसआईएस का हाथ माना जा रहा है.

हाल में भी हुए थे इराक में आत्मघाती धमाके हाल में भी हुए थे इराक में आत्मघाती धमाके
संदीप कुमार सिंह
  • बगदाद,
  • 24 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

इराक की राजधानी बगदाद में गुरुवार को हुए धमाके में कम से कम 80 लोगों की मौत हो गई. ये धमाका साउथ बगदाद के एक गैस स्टेशन के पास हुई. इसके पीछे आतंकी संगठन आईएसआईएस का हाथ माना जा रहा है.

आतंकियों ने एक ट्रक बम से उड़ा दिया. इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए आईएसआईएस ने दावा किया कि ब्लास्ट में 80 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. बता दें कि इसी साल जुलाई में भी इस्लामिक स्टेट ने बगदाद में दो बड़े हमले किए थे. 4 जुलाई को बगदाद के कराड के विस्फोटक से लदे पिकअप ट्रक को सुसाइड बॉम्बर ने उड़ा दिया. इसी दिन उत्तरी शाब इलाके में भी बम विस्फोट हुआ था. इन हमलों में 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे.

Advertisement

धमाका बग़दाद से क़रीब सौ किलोमीटर दक्षिण अल हिला के क़रीब एक पेट्रोल स्टेशन और रेस्त्रां के पास हुआ. धमाके की चपेट में आए लोग कर्बला शहर में इमाम हुसैन की मौत के 40वें दिन होनेवाली तीर्थयात्रा से लौट रहे थे और पेट्रोल स्टेशन और रेस्त्रां के पास जमा थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement