Advertisement

नोटबंदी से सब्जी मंडी 80 फीसदी प्रभावित, 2000 के नहीं मिल रहे छुट्टे

ओखला सब्जी मंडी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मुहम्मद इलियाज से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि थोक का धंधा बहुत ही मंद है और भारी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है.

नोटबंदी से सब्जी मंडी 80 फीसदी प्रभावित नोटबंदी से सब्जी मंडी 80 फीसदी प्रभावित
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

दो हजार रुपये का नोट आज सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है. दिल्ली की ओखला सब्जी मंडी में छोटे व्यापारी से लेकर थोक व्यापारी तक सभी नोटबंदी से खासे परेशान हैं. नोटबंदी के बाद ही देश में अफरा-तफरी मची हुई है. मगर ऐसा लगता है कि सबसे ज्यादा नुकसान सब्जी के व्यापारियों को हो रहा है. कई दिनों से आया हुआ माल बिक नहीं रहा है और सड़ कर बेकार हो रहा है.

Advertisement

समस्या यही आ रही है कि लोग दो हजार का नोट लेकर आते है, जिसके खुले दे पाना इनके लिए मुश्किल हो रहा है. जब मंडी एसोशिएशन के लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 80 फिसदी धंधा मंद चल रहा है. इसके अलावा ओखला सब्जी मंडी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मुहम्मद इलियाज से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि थोक का धंधा बहुत ही मंद है और भारी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है.

पूरी सब्जी मंडी का यही हाल है. दो हजार का नोट देखकर लोग नाराज हो जाते हैं और छुट्टे पैसे की मांग करते हैं. व्यापारी तो खासे परेशान हैं क्योंकि उनकी सब्जी सस्ती बिक रही है, मगर खरीददार बड़े खुश हैं कि उन्हें सस्ती सब्जी मिल रही है. भले ही 2000 का नोट सबसे बड़ा हो, मगर फिलहाल सबसे ज्यादा तकलीफ भी इसी नोट से हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement