Advertisement

महाराष्ट्र-कोल्हापुर में लोगों को देशी 80 हजार दिये मुफ्त में बांटे

चाइना के खिलाफ अनोखी मुहिम के तहत इस बार दिवाली पर देसी दिये बांटने की योजना बनाई गई है. चाइना मे बने उत्पादों के खिलाफ देश भर में मुहिम छिड़ी हुई है. महाराष्ट्र-कोल्हापुर में इसी मुहिम के तहत दो संगठनों ने मिल कर बुधवार को अलग-अलग इलाकों में देसी दिये बांटे.

मुफ्त में बांटे गए दिये मुफ्त में बांटे गए दिये
सबा नाज़/पंकज खेळकर
  • मुंबई,
  • 26 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

चाइना के खिलाफ अनोखी मुहिम के तहत इस बार दिवाली पर देसी दिये बांटने की योजना बनाई गई है. चाइना मे बने उत्पादों के खिलाफ देश भर में मुहिम छिड़ी हुई है. महाराष्ट्र-कोल्हापुर में इसी मुहिम के तहत दो संगठनों ने मिल कर बुधवार को अलग-अलग इलाकों में देसी दिये बांटे.

कोल्हापुर में सिर्फ मिट्टी से बने 80 हजार देसी दिये मुफ्त में बांटे गए और चीन के उत्पादों के बहिष्कार की अपील की गई. दिवाली के इस रोशनी वाले त्योहार को मनाने और घर आंगन को सजाने के लिए अब तक चीनी सामानों का इस्तेमाल होता रहा है. लेकिन अब चीन के उत्पाद के खिलाफ देश भर में मुहिम छिड़ी है.

Advertisement

महाराष्ट्र-कोल्हापुर में भी अनोखे तरीके से यह मुहिम शुरू की गई है. मिट्टी से बनाए गए यह देसी दिये कोल्हापुर के मराठा ग्रुप और विद्यापीठ हाईस्कूल 1993 बेच के लोगों ने चीनी माल के बहिष्कार के लिए आस पास के इलाकों में लगभग 80 हजार देसी दिये लोंगो को बांटे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement