Advertisement

मुलायम के बर्थडे पर शिवपाल ने रखी पार्टी, लेकिन नहीं आए 'नेताजी' तो अकेले काटा केक

मुल‍ायम सिंह यादव के जन्मद‍िन के अवसर पर उनके भाई श‍िवपाल सि‍ंह ने सैफई में जन्मद‍िन का कार्यक्रम रखा. यहां व‍िराट दंगल का आयाेजन भी होना था और मुल‍ायम सि‍ंह को सुनने जनता भी आई हुई थी. काफी इंतजार के बाद जब नेताजी नहीं आए तो श‍िवपाल को अकेले ही केक काटना पड़ा.

शिवपाल सिंह केक काटते हुए (Photo:aajtak) शिवपाल सिंह केक काटते हुए (Photo:aajtak)
श्याम सुंदर गोयल
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

उत्तर प्रदेश के सैफई में मुलायम सिंह यादव के 80वें जन्मदिन पर शिवपाल सिंह ने अपने बेटे अंकुर के साथ मुलायम का लंबा इंतजार करने के बाद केक काटा. मुलायम को सैफई में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) द्वारा आयोजित जन्मदिन कार्यक्रम में आना था लेकिन वह नहींआए. शिवपाल ने कहा कि मुलायम चापलूसों ओर चुगलखोरों के चक्कर में हैं. उन्हें यहां आना चाहिए था. हमने निमंत्रण दिया था. 

Advertisement

शिवपाल ने बेटे अंकुर को केक खिलाया 

नेताजी के जन्मदिन के अवसर पर विराट दंगल का आयोजन भी किया गया था जो कि नेता जी का पंसदीदा खेल माना जाता है लेकिन नेताजी के न आने से खिलाड़ियों और स्थानीय नेताओं में मायूसी भी देखने को मिली. इस अवसर पर नेताजी को देखने और सुनने के लिए काफी भीड़ भी आई हुई थी.शिवपाल सिंह यादव ने दंगल के खिलाड़ियों के बीच जाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया.

नेता जी का पार्टी में अपमान हुआ

शिवपाल सिंह यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नेता जी को अब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ना चाहिए क्योंकि नेता जी का पार्टी में अपमान हुआ है. नेता जी के साथ रहने की वजह से मेरा भी अपमान हुआ. मेरा तो कोई झगड़ा भी नहीं था. 

Advertisement

चापलूस ओर चुगलखोरों से दूर रहें

शिवपाल यही नहीं रुके. उन्होंने नेता जी को सलाह दी कि चापलूस ओर चुगलखोरों से दूर रहें, वहीं, राम मंदिर मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि हमारी पार्टी चाहती है कि विवादित जगह पर मंदिर नहीं बने. वहीं, सपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह लोग कहते हैं कि हम बीजेपी कीबी टीम हैं लेकिन इन्होंने कभी खुद बीजेपी के खिलाफ कोई आंदोलन नहीं किया. 

केक काटकर नेताजी का जन्मदिन मनाया

इटावा के सैफई में चंदगीराम स्टेडियम में शिवपाल सिंह यादव द्वारा अपने बड़े भाई और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के 80 वें जन्मदिन का आयोजन कराया गया. इस जन्मदिन के कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव को आना था लेकिन मुलायम नहीं पहुंचे. मंच पर शिवपाल और बेटे आदित्य उर्फ अंकुर लंबे समय तक इंतजार करते रहे लेकिन नेताजी को न आता देख शिवपाल सिंह ने अंकुर के साथ मिलकर केक काटकर नेताजी का जन्मदिन मनाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement