यूपी की राजधानी लखनऊ के एक सरकारी स्कूल में बुधवार को मिड डे मील खाने से 82 बच्चे बीमार हो गए हैं. इनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.सभी 82 बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है. 82 children fell sick, 3 reportedly serious after consuming mid day meal in a Govt school in Lucknow (Hosp visuals) pic.twitter.com/zlbmAgKiyD— ANI (@ANI_news) September 2, 2015बताया जाता है कि डॉक्टरों ने 24 घंटों तक बच्चों को देखरेख में रखने की बात कही है.