
बंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने भारत को पहली सफलता दिलाई. स्टार ऑफ स्पिनर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का विकेट उस वक्त लिया, जब वे 33 रन बना चुके थे. इसके साथ ही अश्विन टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए. अश्विन ने एम.चिन्मास्वामी स्टेडियम ग्राउंड पर वॉर्नर को आठवीं बार आउट किया. इससे पहले वॉर्नर को इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 7 बार आउट कर चुके थे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12वां टेस्ट खेल रहे अश्विन ने 8 बार में वॉर्नर को दूसरी बार बोल्ड किया. जानिए उन्होंने कब-कब वॉर्नर का विकेट लिया-
1. एडिलेड जनवरी 2012, वॉर्नर कै. एं. बो. अश्विन 28
2. चेन्नई: फरवरी 2013, वॉर्नर एलबीडब्ल्यू बो. अश्विन 59
3. हैदराबाद: मार्च 2013, वॉर्नर बो. अश्विन 26
4. मेलबर्न : दिसंबर 2014, वॉर्नर एलबीडब्ल्यू बो. अश्विन 40
5. सिडनी: जनवरी 2015, वॉर्नर कै. विजय बो. बो. अश्विन 101
6. सिडनी: जनवरी 2015, वॉर्नर कै. विजय बो. बो. अश्विन 4
7. पुणे फरवरी : 2017, वॉर्नर एलबीडब्ल्यू बो. अश्विन 10
8. बंगलुरु मार्च : 2017, वॉर्नर बो. अश्विन 33