Advertisement

पाकिस्तान में 9 कैदियों को फांसी

पाकिस्तान में बुधवार को नौ कैदियों को फांसी को सजा दे दी गई.

aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 18 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

पाकिस्तान में बुधवार को नौ कैदियों को फांसी को सजा दे दी गई. ताहिर शबीर को कोट लखपत केंद्रीय कारागार, गुलाम मुहम्मद तथा जाकिर हुसैन को झांग जिला जेल, शफाकत एवं सईद को फैसलाबाद केंद्रीय कारागार, शौकत अली तथा मोहम्मद शबीर को रावलपिंडी की अडियाला जेल, अहमद नवाज को मियांवाली जेल और असद महमूद खान को अटॉक के केंद्रीय कारागार में फांसी दे दी गई.

ताहिर को 2002 में एक व्यक्ति की हत्या मामले में फांसी की सजा सुनाई गई थी. मोहम्मद को 2000 में एक रिश्तेदार की हत्या के मामले में और हुसैन को 1998 में एक व्यक्ति की हत्या मामले में मृत्युदंड सुनाया गया था. शफाकत और सईद को दोहरे हत्याकांड में सजा सुनाई गई थी. शौकत और मोहम्मद शबीर को हत्या और हत्या की कोशिश में सत्र अदालत ने मृत्युदंड सुनाया था.

Advertisement

नवाज को 1998 में एक व्यक्ति की हत्या मामले में जिला अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी. असद महमूद तीन लोगों की हत्या का दोषी था.पाकिस्तान में आतंकवाद और गैर-आतंकवाद मामले में अब तक 48 लोगों को फांसी दी जा चुकी है.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement