Advertisement

9 साल में भी नहीं भरा 26/11 हमले का दर्द, यादों में रहेंगी जिंदगियां

घटना की नौवीं बरसी पर शहर की पुलिस ‘सलामी कार्यक्रम’ का आयोजन करेगी. एक अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह मरीन लाइन के पुलिस जिमखाना स्थित शहीद स्मारक में मुंबई पुलिस ‘सलामी कार्यक्रम’ का आयोजन करेगी.

मुंबई हमला (फाइल) मुंबई हमला (फाइल)
अंकुर कुमार
  • मुंबई,
  • 26 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

पाकिस्तान से आए आतंकियों द्वारा मुंबई में किये गये सबसे खौफनाक आतंकी हमले 26/11 के आज नौ साल पूरे हो गये. 10 आतंकियों ने 60 घंटे की कार्रवाई में 164 निर्दोष लोगों की जान ले ली व सैकड़ों को घायल कर दिया था. पाकिस्तान में बैठे इस हमले के असल मास्टरमाइंड आज भी आजाद घूम रहे हैं. इस हमले ने भारत के हर नागरिक को ऐसा जख्म दिया है, जो शायद ही कभी भर पाए. इस हमले में हमने कई बहादुर पुलिस और सेना के जवान भी खोए, जो आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए. मुंबई में हुए 26/11 हमले में जान गंवाने वाले लोगों की याद में रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.

Advertisement

घटना की नौवीं बरसी पर शहर की पुलिस ‘सलामी कार्यक्रम’ का आयोजन करेगी. एक अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह मरीन लाइन के पुलिस जिमखाना स्थित शहीद स्मारक में मुंबई पुलिस ‘सलामी कार्यक्रम’ का आयोजन करेगी. महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पुलिस महानिदेशक सतीश माथुर, शहर के पुलिस आयुक्त दत्ता पदसलगिकर, मंत्री, वरिष्ठ नौकरशाह, पुलिस अधिकारी और उनके परिवार के सदस्य हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

गिरगांव चौपाटी पर स्थित सहायक उपनिरीक्षक तुकाराम ओम्बले के स्मारक पर भी श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसी स्थान पर ओम्बले की सहायता से पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ लिया गया था.

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, ताज होटल, गेटवे ऑफ इंडिया, कैफे लियोपोल्ड, कामा अस्पताल और सेंट जेवियर्स कॉलेज के निकट रंग भवन लेन सहित पाकिस्तानी आतंकियों ने मुंबई के जिन प्रमुख स्थानों को निशाना बनाया था, वहां हजारों लोगों के श्रद्धांजलि अर्पित करने की योजना है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार, केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर और किरेन रिजीजू एवं महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल विश्वंभर सिंह बंबई स्टॉक एक्सचेंज में शहीदों के परिवार के सदस्यों को सम्मानित करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement