Advertisement

तीन महीने में बिके 93 लाख नोकिया लूमिया स्मार्टफोन

माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी पहली तिमाही में उम्मीद से ज्यादा कमाई की है, जिसकी सबसे बड़ी वजह थी उसके फोन, टैबलेट और क्लाउड कंप्यूटिंग उत्पादों की बिक्री. कंपनी के रिजल्ट गुरुवार को घोषित हुए जिसके बाद कंपनी के शेयर 3 फीसदी तक चढ़ गए.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी पहली तिमाही में उम्मीद से ज्यादा कमाई की है, जिसकी सबसे बड़ी वजह थी उसके फोन, टैबलेट और क्लाउड कंप्यूटिंग उत्पादों की बिक्री. कंपनी के रिजल्ट गुरुवार को घोषित हुए जिसके बाद कंपनी के शेयर 3 फीसदी तक चढ़ गए.

कंपनी के सीईओ सत्या नडेला ने कहा कि कंपनी ज्यादा मार्जिन वाली सेवाओं पर अधिक ध्यान दे रही है. कंपनी के शुद्ध लाभ में हालांकि 13 फीसदी की गिरावट आई लेकिन बाजार में कंपनी की कमाई के बारे में इतनी अपेक्षाएं नहीं थीं.

Advertisement

कंपनी ने इस तिमाही में 4.5 अरब डॉलर की कमाई की जो कि वॉल स्ट्रीट के अनुमान से कहीं ज्यादा है. दरअसल नोकिया के अधिग्रहण के बाद कंपनी ने 18,000 लोगों को नौकरी से निकाल दिया था जिस पर उसे बड़ी रकम खर्च करनी पड़ी थी.

कंपनी ने इस दौरान 93 लाख नोकिया लूमिया स्मार्टफोन की बिक्री की जो एक रिकॉर्ड है. कंपनी के सरफेस टैबलेट की बिक्री दोगुनी हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement