Advertisement

Aajtak.in का सर्वे: 95 फीसदी ने कहा- अब मुंह से नहीं बंदूक से हो पाकिस्तान से बात

सर्वे में कुल 2725 वोट पड़े. इनमें से 2591 वोट पाकिस्तान से युद्ध के पक्ष में किए गए. वहीं बातचीत के समर्थन में 134 वोट आए. ये परिणाम सोमवार, 19 सितंबर की दोपहर 12 बजे से लेकर मंगलवार सुबर 10.46 बजे तक के हैं.

'आज तक' का सर्वे 'आज तक' का सर्वे
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले में 18 जवानों की शहादत को लेकर इस बार भारतीयों में आक्रोश है. 'आज तक' के ऑनलाइन सर्वे में 95.1 फीसदी लोगों ने यह कहा है कि अब भारत को पाकिस्तान से युद्ध करना चाहिए.

सर्वे में यह पूछा गया था कि उरी में जवानों की शहादत के बाद भारत को पाकिस्तान के प्रति कौन सा रुख अपनाना चाहिए? इसके दो विकल्प दिए गए थे. पहला युद्ध और दूसरा बातचीत. खास बात यह है कि महज 4.9 प्रतिशत लोगों ने बातचीत के विकल्प पर अपनी सहमति दी.

Advertisement

सर्वे में कुल 3050 वोट पड़े. इनमें से 2901 वोट पाकिस्तान से युद्ध के पक्ष में किए गए. वहीं बातचीत के समर्थन में 149 वोट आए. ये परिणाम सोमवार, 19 सितंबर की दोपहर 12:04 बजे से लेकर मंगलवार दोपहर 12.28 बजे तक के हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement