Advertisement

'स्मार्ट सिटी' के लिए चुने गए देश के कुल 99 शहर

केंद्र की एनडीए सरकार की महत्वाकांक्षी ‘स्मार्ट सिटी’ परियोजना के तहत गुरुवार को शहरी विकास मंत्रालय चयनित शहरों के नामों का औपचारिक रूप से ऐलान करेगा.

शहरी विकास मंत्रालय करेगा घोषणा शहरी विकास मंत्रालय करेगा घोषणा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

केंद्र की एनडीए सरकार की महत्वाकांक्षी ‘स्मार्ट सिटी’ परियोजना के तहत गुरुवार को शहरी विकास मंत्रालय चयनित शहरों के नामों का औपचारिक रूप से ऐलान करेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 15 जून को स्मार्ट सिटी के लिए मापदंडों और दिशानिर्देशों की शुरूआत की थी, जिसके तहत प्रतिस्पर्धा के जरिए शहरों का चयन किया गया है.

ये शहर हैं शामिल
शहरी विकास मंत्रालय में सूत्रों ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर को छोड़कर सभी राज्यों में स्मार्ट सिटी के लिए शहरों के नामों को अंतिम रूप दे दिया गया है. पूरे देश में कुल 99 शहरों का चयन किया जा रहा है.’ जम्मू-कश्मीर सरकार ने एक शहर की बजाय दो शहरों जम्मू और श्रीनगर के नामों का प्रस्ताव दिया है.

Advertisement

मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, जयपुर, रांची और भुवनेश्वर चुने गए शहरों में शामिल हैं.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement