Advertisement

आदमी को बुद्धिमान बनाने वाले प्रोटीन कण का पता चला

वैज्ञानिकों ने प्रोटीन के भीतर एक ऐसे सूक्ष्म कण पता लगाया है जिससे कि इस ब्रह्मांड में मानव सबसे ज्यादा बुद्धिमान बन पाया.

इंसान मस्तिष्क इंसान मस्तिष्क
aajtak.in
  • लंदन,
  • 20 अगस्त 2012,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

वैज्ञानिकों ने प्रोटीन के भीतर एक ऐसे सूक्ष्म कण पता लगाया है जिससे कि इस ब्रह्मांड में मानव सबसे ज्यादा बुद्धिमान बन पाया.

‘डेली मेल’ के मुताबिक, कोलोराडो विश्वविद्यालय के अध्ययनकर्ताओं ने प्रोटीन के डीयूएफ 1220 नामक कण का पता लगाया. जानवरों की तुलना में हमारा दिमाग इतना बड़ा और ज्यादा जटिल क्यों है, इसका जवाब इस कण में छिपा है.

Advertisement

डीयूएफ 1220 एक प्रोटीन डोमेन है जो बड़ी संख्या में पाया जाता है. अन्य प्रजातियों की तुलना में मानवों में इसकी बड़ी मौजूदगी है.

प्रोफेसर जेम्स सिकेला ने कहा कि इस अध्ययन से मानव मस्तिष्क के व्यापक विस्तार का संकेत मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement