Advertisement

असम गण परिषद को सरकार बनाने का भरोसा

असम गण परिषद ने अपने नए अध्‍यक्ष चंद्रमोहन पटवारी के नेतृत्‍व के कुछ लोकप्रियता हासिल की है.

चंद्रमोहन पटवारी चंद्रमोहन पटवारी
आजतक वेब ब्‍यूरो
  • नई दिल्‍ली,
  • 14 अप्रैल 2011,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

असम गण परिषद ने अपने नए अध्‍यक्ष चंद्रमोहन पटवारी के नेतृत्‍व के कुछ लोकप्रियता हासिल की है.

पार्टी को अपेक्षित लोकप्रियता नहीं मिल पाने के कई कारण हैं. असम गण परिषद में नए चेहरों का प्राय: अभाव नजर आता है. साथ ही अक्‍सर पार्टी पर आरोप लगाया जाता है कि यह गुपचुप रूप से आतंकी संगठन उल्‍फा की मदद करती है.

Advertisement

पिछले दो विधानसभा चुनावों और पिछले आम चुनाव में असम गण परिषद कोई खास प्रभाव जमाने में नाकाम रही है. बीजेपी के साथ गठबंधन का भी उसे अब तक कोई फायदा मिलता नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेस की पावर के आगे यह पार्टी अब बेदम नजर आती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement