हाथी अगर बेकाबू हो जाए तो मौत का तांडव मचा सकता है. हम और आप ऐसी घटनाओं के बारे में अक्सर सुनते आए हैं लेकिन ऋषिकेश के लोग इन दिनों हाथी के तांडव से रूबरू हो रहे हैं. डेढ़ दांत के हाथी ने ऐसा कोहराम मचाया है कि लोग उस इलाके से गुजरने से भी कतराने लगे हैं.