Advertisement

यूपी: एक और मंत्री के खिलाफ लोकायुक्त की जांच शुरू

उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार के एक और मंत्री के खिलाफ लोकायुक्त की जांच शुरू हो गयी है. लोकायुक्त न्यायमूर्ति एन. के. मेहरोत्रा ने गुरुवार को बताया, ‘प्रदेश के अम्बेडकर ग्राम विकास विभाग राज्य मंत्री रतन लाल अहिरवार के खिलाफ पद के दुरुपयोग के आरोपों की जांच शुरू हो गई है और इस सिलसिले में उन्हें नोटिस भी जारी किया गया है.’

भाषा
  • लखनऊ,
  • 04 नवंबर 2011,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार के एक और मंत्री के खिलाफ लोकायुक्त की जांच शुरू हो गयी है. लोकायुक्त न्यायमूर्ति एन. के. मेहरोत्रा ने गुरुवार को बताया, ‘प्रदेश के अम्बेडकर ग्राम विकास विभाग राज्य मंत्री रतन लाल अहिरवार के खिलाफ पद के दुरुपयोग के आरोपों की जांच शुरू हो गई है और इस सिलसिले में उन्हें नोटिस भी जारी किया गया है.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि अहिरवार को नोटिस का जवाब देने के लिये 14 नवम्बर तक का समय दिया गया है और मंत्री के खिलाफ मामले की जांच के बारे में मुख्यमंत्री मायावती को बता दिया गया है. इस बीच, सूत्रों ने बताया कि मंत्री के खिलाफ लोकायुक्त की जांच झांसी के कमलापति राय नामक व्यक्ति की शिकायत पर शुरू की गई है.

राय ने अहिरवार पर जमीन पर अवैध कब्जे तथा स्थानीय विकास कोष के दुरुपयोग के आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि यह शिकायत मिलने पर लोकायुक्त ने झांसी जिला प्रशासन से इस सिलसिले में रिपोर्ट मांगी थी. यह रिपोर्ट गुरुवार को ही प्राप्त हुई है. सूत्रों ने बताया कि झांसी जिला प्रशासन की रिपोर्ट में मंत्री पर लगाए गए आरोपों की पुष्टि हुई है, लिहाजा अब उन पर जांच शुरू कर दी गयी है.

Advertisement

करीब दो दिन पहले लोकायुक्त ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय को पद के दुरुपयोग के मामले में नोटिस जारी किया था. लोकायुक्त इस समय प्रदेश के छह मंत्रियों के खिलाफ विभिन्न आरोपों की जांच कर रहे हैं. लोकायुक्त की जांच के बाद चार मंत्री राजेश त्रिपाठी, अवधपाल सिंह, रंगनाथ मिश्र और बादशाह सिंह को बर्खास्‍त किया जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement