Advertisement

अक्टूबर के मध्य में मुम्बई लौटेंगी माधुरी

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने पुष्टि की है कि वह अक्टूबर के मध्य में अपने परिवार के साथ मुम्बई लौटेंगी.

माधुरी दीक्षित माधुरी दीक्षित
आईएएनएस
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2011,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने पुष्टि की है कि वह अक्टूबर के मध्य में अपने परिवार के साथ मुम्बई लौटेंगी.

विवाह के बाद माधुरी अमेरिका बस गई थीं. उन्होंने 12 साल पहले चिकित्सक श्रीराम नेने से विवाह किया था. अब वह दोबारा भारत में बस रही हैं.

माधुरी ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं. मैं अक्टूबर के मध्य में मुम्बई लौट रही हूं.’

Advertisement

वैसे अब तक माधुरी कहती रही थीं कि उनके लौटने की कोई निर्धारित समय सीमा नहीं है लेकिन अब उन्होंने यह खबर दे दी है. यदि सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो उन्हें 26 अक्टूबर को मुम्बई में दीवाली मनानी चाहिए.

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक 44 वर्षीया माधुरी से रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के पांचवें संस्करण का हिस्सा बनने के लिए सम्पर्क किया गया था.

वैसे माधुरी ने ट्विटर पर लिखा था, ‘पता नहीं 'बिग बॉस' से सम्बंधित अफवाह कहां से आई.’

इस साल की शुरुआत में वह रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' में जज के तौर पर शामिल हुई थीं.

विवाह के बाद वह केवल एक फिल्म 'आजा नचले' (2007) में नजर आईं. माधुरी को दो बच्चे हैं.

माधुरी ने अपनी फिल्मी करियर में 'खलनायक', 'दिल', 'दिल तो पागल है' और 'देवदास' जैसी फिल्में दी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement