Advertisement

बिग बॉस के घर से बाहर हुईं महक चहल

मॉडल अभिनेत्री महक चहल बिग बॉस के घर से बाहर होने वाली दसवीं प्रतिभागी बन गई हैं. 32 वर्षीय चहल नार्वे में जन्मी और बड़ी हुईं और उन्होंने साल 2003 में ‘नयी पड़ोसन’ फिल्म से रूपहले पर्दे पर पदार्पण किया. वह दस हफ्ते तक शो में बनी रहीं.

महक चहल महक चहल
भाषा
  • नई दिल्‍ली,
  • 11 दिसंबर 2011,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

मॉडल अभिनेत्री महक चहल बिग बॉस के घर से बाहर होने वाली दसवीं प्रतिभागी बन गई हैं. 32 वर्षीय चहल नार्वे में जन्मी और बड़ी हुईं और उन्होंने साल 2003 में ‘नयी पड़ोसन’ फिल्म से रूपहले पर्दे पर पदार्पण किया. वह दस हफ्ते तक शो में बनी रहीं.

महक ने बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद कहा, ‘मैं बेहद खुश हूं और राहत महसूस कर रही हूं. अंतत: मैंने अपनी आजादी वापस पा ली. जब मैंने शो में प्रवेश किया था तो मैंने सोचा था कि मैं घर में अधिकतम दो हफ्ते रहूंगी उससे अधिक नहीं रह पाऊंगी. लेकिन मुझे आश्चर्य है कि मैं छह बार नामित होने के बावजूद बची रही. मुझे अपने आप पर गर्व है.’

Advertisement

महक चहल ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है कि वह इस शो के प्रस्तोता सुपर स्टार सलमान खान की पसंदीदा हैं. महक ने ‘वॉन्टेड’ और ‘मैं और मिसेज खन्ना’ फिल्म में सलमान खान के साथ काम किया है. उन पर पूर्व सहयोगी पूजा बेदी ने सलमान की पसंदीदा होने का आरोप लगाया था.

इन आरोपों को खारिज करते हुए महक ने कहा कि यदि इनमें सचाई होती तो वह शो की विजेता होतीं. उन्होंने कहा ‘पूजा बहुत ही असुरक्षित महसूस करने वाली महिला है. इसीलिए वह इस तरह झूठ बोल रही है. वह करीब 40 की है और मुझे हैरत होती है कि वह ऐसे ओछे प्रचार के तरीके अपना रही है.’

महक ने कहा, ‘यदि मैं सचमुच सलमान की पसंदीदा होती तो उनकी हर फिल्म में मुख्य हीरोइन मैं ही होती. ऐसे में मुझे ही शो का विजेता होना चाहिए था.’ उन्होंने कहा, ‘मैं जब 18 साल की थी तब से सलमान को जानती हूं. मैंने उनके साथ फिल्मों में काम किया है. मैं संजय दत्त को भी जानती हूं. इसका मतलब यह नहीं है कि वह मेरा पक्ष लेंगे.’

Advertisement

महक ने कहा कि बिग बॉस में घर में होने वाली गतिविधियों के संपादित अंश नहीं दिखाए जाते. उसने यह भी कहा कि आकाशदीप सहगल घर में अच्छे लोगों में नहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement