Advertisement

बिहार में जहरीला सत्तू खाने से 10 मजदूरों की मौत

बिहार के जहानाबाद के राजा बजार स्थित एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे 10 मजदूरों की सोमवार की देर रात विषाक्त सत्तू खाने से मौत हो गई जबकि तीन लोग अब भी बीमार बताए जा रहे हैं.

आईएएनएस
  • जहानाबाद/पटना,
  • 15 मई 2012,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

बिहार के जहानाबाद के राजा बजार स्थित एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे 10 मजदूरों की सोमवार की देर रात विषाक्त सत्तू खाने से मौत हो गई जबकि तीन लोग अब भी बीमार बताए जा रहे हैं.

इधर, सरकार ने मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव ब्यासजी ने मंगलवार को बताया कि सरकार ने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये देने का निर्णय लिया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मृत मजदूरों के आश्रितों को बिहार शताब्दी असंगठित क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत एक-एक लाख रुपये तथा आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे. जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने मंगलवार को बताया कि दौलतपुर में एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा था.

कार्य समाप्त होने के बाद मजदूरों ने एक दूकान से सत्तू खरीदकर खाया. सत्तू खाने के बाद ही सभी मजदूरों की स्थिति बिगड़ने लगी. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने सभी मजदूरों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर अस्पताल में ही पांच लोगों की मौत हो गई जबकि पटना ले जाते वक्त पांच और लोगों की मौत रास्ते में हो गई. शेष तीन लोगों का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.

जहानाबाद के सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. के. क़े राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह विशाक्त भोजन का मामला लगता है, वैसे सत्तू में जहरीला पदार्थ मिले होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता.

Advertisement

अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) रामनिरंजन सिंह ने मंगलवार को बताया कि जिस दूकान से सत्तू को खरीदा गया था उसके सत्तू को जब्त कर लिया गया है तथा उसकी जांच करवाई जायेगी. मजदूर धनाडिहरी, सैदपुर, चखालिसपुर, चंधरिया और कसई गांव के निवासी बताये जा रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement