Advertisement

सोनपुर मेले को फेसबुक और ट्विटर से जोड़ेगा पर्यटन विभाग

अंतरराष्ट्रीय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों की लोकप्रियता और उनकी पहुंच को देखते हुए पर्यटन विभाग ने विश्वविख्यात सोनपुर पशु मेले को फेसबुक और माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर से जोड़ने का निर्णय किया है.

सोनपुर पशु मेला सोनपुर पशु मेला
aajtak.in
  • पटना,
  • 25 सितंबर 2012,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

अंतरराष्ट्रीय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों की लोकप्रियता और उनकी पहुंच को देखते हुए पर्यटन विभाग ने विश्वविख्यात सोनपुर पशु मेले को फेसबुक और माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर से जोड़ने का निर्णय किया है.

बिहार के पर्यटन मंत्री सुशील कुमार पिंटू ने इसकी पुष्टि करते हुए मंगलवार को कहा कि सोशल नेटवर्क पर पर्यटन विभाग पहले से मौजूद है. एक नई पहल के रूप में सोनपुर पशु मेले को भी फेसबुक और माइक्रोब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर से जोड़ा जाएगा.

Advertisement

इससे विदेशी पर्यटकों में प्रचार-प्रसार करने में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि इससे गंगा और गंडक नदी के संगम पर होने वाले विश्वविख्यात पशु मेले से अधिक से अधिक विदेशी पर्यटकों को जोड़ने में सफलता हासिल होगी.

इस मेले का काफी प्रचार प्रसार होगा. हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नवंबर महीने में सोनपुर पशु मेले की शुरुआत होती है. पिछले वर्ष विदेशी दर्शकों को लुभाने के लिए विभाग ने मधुबनी पेंटिंग से सजी-धजी विशेष झोपड़ियां बनायी थीं. सारण और वैशाली जिले की सीमा पर पर्यटकों को आकषिर्त करने के लिए कई योजनाएं हैं.

ऊंट, हाथी की सवारी तथा मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के नौटंकी थियेटरों का लुत्फ उठाने के लिए मेला प्रशासन द्वारा व्यवस्था की जाती है. दो नदियों के संगम पर प्रसिद्ध हरिहरनाथ मंदिर भी आकषर्ण का केंद्र है.

Advertisement

हालांकि फेसबुक पर निजी प्रयासों के तहत सोनपुर मेला का विवरण मौजूद है लेकिन विभाग अलग से भी विशेष रूप में विवरण उपलब्ध कराएगा. सोनपुर मेले को विश्व के सबसे बडे पशु मेले के रूप में ख्याति मिली हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement