Advertisement

प्रतीक के ताजगी भरे चेहरे के कई मुरीद

प्रतीक बब्बर अपने शुरुआती करियर में आमिर खान, प्रकाश झा और संजय लीला भंसाली के बड़े बैनरों के तले फिल्मों में काम कर चुके हैं.

प्रतीक बब्बर प्रतीक बब्बर
नरेंद्र सैनी
  • मुंबई,
  • 08 अक्टूबर 2011,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

उनकी दिली इच्छा क्रिकेटर बनने की थी लेकिन घूमने-फिरने का ऐसा शौक चढ़ा कि ख्वाब सच न कर सके और फिल्मों का रुख किया. वे आमिर खान, प्रकाश झा और संजय लीला भंसाली के बड़े बैनरों के तले फिल्मों में काम कर चुके हैं.

उनकी आंखें भावों से भरपूर हैं और सामने वाले को निहत्था कर देने वाली उनकी मुस्कान उन्हें औरों से अलग करती है. वे एक ऐसा चेहरा हैं जो बॉलीवुड में कॉलेज के लड़के की भूमिका निभाने वाले नायक की कमी को पूरा करता है.

Advertisement

वे निजी जीवन में काफी दोस्ताना हैं लेकिन प्रकृति से अंतर्मुखी हैं. भंसाली उन्हें एक ''वंडरवुल एक्टर'' बताते हैं तो आमिर खान उन्हें ''टेलेंटेड और समर्पित कलाकार'' कहते हैं.

उनकी आने वाली फिल्म एक था दीवाना और इश्क है. उनका इस बात में खासा यकीन है, ''जो होता है, अच्छे के लिए होता है.''

पसंद हैः अपना बिस्तर और देर से उठना.
पसंदीदा व्यंजनः बिरयानी और बटर चिकन.
खाली समय में: घर पर परिवार के साथ समय गुजारना.
शौक हैः जिम जाना और वेट लिफ्टिंग.

''यह मेरी खुशकिस्मती है कि मुझे कॅरियर के शुरूआती दौर से ही बड़े नामों के साथ काम करने का मौका मिल रहा है.''-प्रतीक बब्बर

वे एक नेचुरल एक्टर हैं. कैमरे को उनका चेहरा काफी रास भी आता है.-राघव डार, निर्देशक

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement