Advertisement

'CRR में कटौती से बढ़ेगा निवेशकों का भरोसा'

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन प्रतीप चौधरी ने कहा है कि नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में एक प्रतिशत की कटौती से निवेशक का भरोसा बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था का ‘मूड’ भी सुधरेगा.

भारतीय स्टेट बैंक भारतीय स्टेट बैंक
भाषा
  • मुंबई,
  • 16 जून 2012,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन प्रतीप चौधरी ने कहा है कि नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में एक प्रतिशत की कटौती से निवेशक का भरोसा बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था का ‘मूड’ भी सुधरेगा.

भारतीय रिजर्व बैंक 18 जून को मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा पेश करने जा रहा है. एक टीवी चैनल से साक्षात्कार में चौधरी ने कहा, ‘यदि सीआरआर में एक फीसदी की कटौती होती है, तो मुझे लगता है कि इससे समय के साथ वास्तविक कटौती तो होगी ही, वहीं कुल निवेश, रिणदाताओं तथा अर्थव्यवस्था का ‘मूड’ अच्छा हो सकेगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि एसबीआई ने रिजर्व बैंक से ब्याज दरों में कमी के लिए कहा है, क्योंकि इस समय यह जरूरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement