Advertisement

समलैंगिक विवाह को 2015 तक कानूनी सहमति: कैमरन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने देश में 2015 तक समलैंगिक विवाह को कानूनी स्वरूप प्रदान करने का वादा किया.

डेविड कैमरन डेविड कैमरन
आईएएनएस
  • लंदन,
  • 27 जुलाई 2012,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने देश में 2015 तक समलैंगिक विवाह को कानूनी स्वरूप प्रदान करने का वादा किया.

समाचार पत्र 'डेली मेल' के अनुसार प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर को सिविल पार्टनरशिप अधिनियम (सामान्य विवाह की तरह समलैंगिक युगल अधिकार एवं जिम्मेदारी) लाने के लिए प्रशंसा की. कैमरन ने कहा, 'मैं इस विषय पर पूरी तरह से संकल्पबद्ध हूं कि यह गठबंधन सरकार संसद में विधेयक लाकर परम्परा का पालन करेगी.'

Advertisement

प्रधानमंत्री के इस बयान से परम्परावादी कंजरवेटिव पार्टी के समर्थकों में खलबली मच सकती है. शादी जैसी संस्था की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, 'इसमें कुछ है जिसके विषय में मैं व्यग्रता से सोचता हूं. मेरे विचार में मेरे जैसे स्पष्टवादी लोगों के लिए भी सही है, यह प्रत्येक के लिए ठीक है. इसलिए हमें समलैंगिक विवाह को कानूनी सहमति देना चाहिए और हम ऐसा करेंगे.'

कैमरन ने अपने आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर बुधवार को समलैंगिकों के सम्मेलन में वादा किया कि उनके सांसद इस मुद्दे का समर्थन करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement