Advertisement

सिटी बैंक धोखाधड़ी: आरोपी शिवराज पुलिस रिमांड पर

सिटी बैंक की गुडगांव शाखा में अरबों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपी और इसी बैंक के कर्मचारी शिवराज पुरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद सात दिनों का रिमांड हासिल कर लिया है.

भाषा
  • गुड़गांव,
  • 30 दिसंबर 2010,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

सिटी बैंक की गुडगांव शाखा में अरबों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपी और इसी बैंक के कर्मचारी शिवराज पुरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद सात दिनों का रिमांड हासिल कर लिया है.

शिवराज पुरी धोखाधड़ी का मामला खुलने के बाद से गायब हो गया था. जिसके बाद गुड़गांव पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि उसके कब और कहां पकड़ा गया.

Advertisement

इस बीच गुड़गांव के पुलिस आयुक्त एसएस देसवाल ने कहा कि यह धोखाधड़ी 300 करोड़ रुपये की हो सकती है. उन्होंने कहा कि धोखधड़ी मामले को देखने के लिए 40 टीमों का गठन किया गया है.

देसवाल ने कहा कि पुरी के पिता रघुराज पुरी के बारे में बताया जा रहा है कि वह एक शेयर दलाली कंपनी, नार्वे माट्रीन चलाते हैं. सिटीबैंक में धोखाधड़ी से प्राप्त धन को इस फर्म के माध्यम से शेयर बाजार में लगाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement