Advertisement

दिल्‍ली पुलिस: वर्दी में गुंडगर्दी!

जिस दिल्ली पुलिस की चुस्ती-फ़ुर्ती की मिसाल दी जाती है, उसी दिल्ली पुलिस के एक जवान पर लगा है सनसनीखेज़ इल्ज़ाम. आरोप है कि गुरुवार रात नशे में धुत पुलिसवाले ने एक महिला से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर पति को भी पीटा.

दिनेश गोस्वामी
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2011,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

जिस दिल्ली पुलिस की चुस्ती-फ़ुर्ती की मिसाल दी जाती है, उसी दिल्ली पुलिस के एक जवान पर लगा है सनसनीखेज़ इल्ज़ाम. आरोप है कि गुरुवार रात नशे में धुत पुलिसवाले ने एक महिला से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर पति को भी पीटा.

हद तो ये है कि महिला रातभर थाने में गुहार लगाती रही और पुलिसवाले चैन से सोते रहे. महिला और उसका पति उसी दिल्ली पुलिस की दरिंदगी के शिकार हुए हैं जो आपके साथ सदैव होने का दावा करती है. आरोप है कि सीलमपुर में नशे में धुत एक पुलिसवाले ने महिला के साथ छेड़छाड़ की और जब पति ने विरोध किया तो उसे ना सिर्फ बुरी तरह पीटा, बल्कि कनपटी पर पिस्तौल तान दी.

Advertisement

अपनी बेटी और पति के साथ महिला सीलमपुर थाने में रातभर कार्रवाई के लिए गुहार लगाती रही, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. गाजियाबाद की रामप्रस्थ कॉलोनी में रहने वाले दंपति के मुताबिक इनका पहले बस चलाने का व्यापार था और तब आरोपी पुलिसवाला वसूली किया करता था. लेकिन बसों का कारोबार बंद होने के बावजूद पुलिसवाला पैसे मांग रहा था, जिसे देने से इन्होंने मना कर दिया.

सीलमपुर थाने की पुलिस ने पहले तो पीड़ित दंपति की शिकायत ही नहीं सुनी. ऊपर से उन्हें रात भर थाने में बिठाए रखा गया. जब मामले ने तूल पकड़ा तो आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया. लेकिन इस मामले से जो सवाल उठ रहे हैं उनका जवाब दिल्ली पुलिस को देना पड़ेगा. ईस्‍ट दिल्‍ली के एडिशनल डीसीपी बीके‍ सिंह ने कहा कि आरोपी ऑफिसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और कानून के दायरे में उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement