Advertisement

सचमुच प्रतिभाशाली हैं देव पटेल: फ्रीडा पिंटो

भारतीय मूल की अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो का कहना है कि देव पटेल सचमुच काफी प्रतिभाशाली हैं और लोग समझ नहीं सकते कि वास्तव में वह कितने अच्छे अभिनेता हैं.

फ्रीडा पिंटो फ्रीडा पिंटो
भाषा
  • लंदन,
  • 26 मार्च 2012,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

भारतीय मूल की अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो का कहना है कि देव पटेल सचमुच काफी प्रतिभाशाली हैं और लोग समझ नहीं सकते कि वास्तव में वह कितने अच्छे अभिनेता हैं.

फीमेलफर्स्ट के मुताबिक फ्रीडा का कहना है कि पटेल के पास भावनओं का काफी व्यापक क्षेत्र है.

उन्होंने कहा कि देव हमेशा से एक बहुत अच्छे अभिनेता रहे हैं और मुझे लगता है लोगों ने उनकी योग्यता को समझा नहीं, बल्कि उसके (उनकी प्रतिभा के) 10वें हिस्से को भी नहीं. उनके साथ रहने पर मुझे पता चला कि वह कितने प्रतिभाशाली हैं. स्लमडाग मिलेनियर में पटेल की अभिनेत्री रह चुकी फ्रीडा देव के साथ 2007 से डेटिंग कर रहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement