Advertisement

अभी तक सपना पूरा नहीं हुआ है: वलथाटी

पॉल वलथाटी ट्वेंटी 20 लीग टूर्नामेंट के इस सत्र में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन वह अचानक मिली इस सफलता से प्रभावित नहीं होना चाहते क्योंकि उनका सपना अभी पूरा नहीं हुआ है.

पॉल वलथाटी पॉल वलथाटी
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 17 अप्रैल 2011,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

पॉल वलथाटी ट्वेंटी 20 लीग टूर्नामेंट के इस सत्र में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन वह अचानक मिली इस सफलता से प्रभावित नहीं होना चाहते क्योंकि उनका सपना अभी पूरा नहीं हुआ है.

वलथाटी ने कहा, ‘मैं एक बार में एक ही मैच पर ध्यान लगा रहा हूं. मेरा सपना अभी सच नहीं हुआ है, अभी तो लंबा रास्ता तय करना है.’ ट्वेंटी 20 लीग में चेन्नई और हैदराबाद के खिलाफ लगातार दो विजेता पारियां खेलने से वलथाटी सुखिर्यों में आ गये हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैं ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोच रहा हूं और न ही बीते समय के बारे में सोच रहा हूं. यह लंबा टूर्नामेंट है और हमें अच्छा खेलना होगा.’ मूल रूप से वलथाटी आंध्र प्रदेश का है लेकिन उनके पिता चंद्रशेखर दो दशक पहले मुंबई में बस गये थे.

वलथाटी के पिता चंद्रशेखर ने कहा, ‘वह बहुत कम बोलता है. मैं यह नहीं कहूंगा कि वह दब्बू है लेकिन वह अपनी चीजें खुद तक ही सीमित रखता है. वह जो हासिल करना चाहता है उसके लिये प्रतिबद्ध हो जाता है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement