Advertisement

डिस्लेक्सिया ग्रस्त थे लियोनार्दो दा विन्सी, पिकासो

अब तक माना जाता रहा है कि प्रख्यात चित्रकार पाब्लो पिकासो और लियोनार्दो दा विन्सी डिस्लेक्सिया से पीड़ित थे. अब वैज्ञानिकों ने इस धारणा पर अपनी मुहर लगा दी है.

भाषा
  • लंदन,
  • 13 नवंबर 2010,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

अब तक माना जाता रहा है कि प्रख्यात चित्रकार पाब्लो पिकासो और लियोनार्दो दा विन्सी डिस्लेक्सिया से पीड़ित थे. अब वैज्ञानिकों ने इस धारणा पर अपनी मुहर लगा दी है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि ये दोनों महान कलाकार डिस्लेक्सिया से ग्रस्त थे. एक अनुमान के अनुसार, दुनिया के हर 12 में से एक बच्चा शब्दों को समझने में असमर्थता की बीमारी डिस्लेक्सिया से पीड़ित है.

Advertisement

मिडलसेक्स यूनिवर्सिटी के मनोवैज्ञानिकों का एक दल ने यह निष्कर्ष 41 पुरूषों और महिलाओं का विश्लेषण करने के बाद निकाला है. इन महिलाओं और पुरूषों का एक विशेष परीक्षण किया गया.

इनमें से आधे लोग डिस्लेक्सिया ग्रस्त थे और उन्हें शब्द विन्यास सीखने, पढ़ने तथा लिखने में दिक्कत हुई. लेकिन बाद में उनमें सुधार होता गया और वे लोग शब्द विन्यास सीखने, पढ़ने तथा लिखने में दक्ष होते गए.

दल के प्रमुख डॉ ब्रन्सविक ने कहा ‘कई परीक्षणों के आधार पर हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि डिस्लेक्सिया ग्रस्त लोग अपने काम में दक्ष होते हैं.’ अध्ययन के नतीजे ‘लर्निंग एंड इंडिवीजुअल डिफरेन्सेज’’ जर्नल में प्रकाशित हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement