Advertisement

शादी के बंधन में बंधे फेसबुक के मालिक जुकरबर्ग

फेसबुक के अरबपति संस्थापक मार्क जुकरबर्ग अपनी 27 वर्षीय गर्लफ्रेंड प्रिसिला चान के साथ अपने कैलिफोर्निया स्थित घर पर एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गये.

मार्क जुकरबर्ग मार्क जुकरबर्ग
भाषा
  • न्‍यूयॉर्क,
  • 20 मई 2012,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

फेसबुक के अरबपति संस्थापक मार्क जुकरबर्ग अपनी 27 वर्षीय गर्लफ्रेंड प्रिसिला चान के साथ अपने कैलिफोर्निया स्थित घर पर एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गये.

यह आश्चर्यजनक कदम उन्होंने फेसबुक का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ बाजार में आने और उसके शेयरों की खरीद नैस्‍डेक में शुरू होने के बाद उठाया है.

जुकरबर्ग ने अपने जीवन की इस बड़ी घटना के बारे में फेसबुक टाइमलाइन में लिखा है. अपने रिश्ते की स्थिति को अद्यतन करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘प्रिसिला चान के साथ 19 मई को विवाह के बंधन में बंध गया.’ यह समारोह जुकरबर्ग के कैलिफोर्निया स्थित पालो अल्टो आवास के पिछवाड़े में हुआ जिसमें 100 से भी कम मेहमानों ने हिस्सा लिया.

Advertisement

जुकरबर्ग की मुस्कुराती हुई तस्वीर लगाई गई है और उन्हें साधारण गहरे नीले रंग का सूट, सफेद कमीज और एक टाई पहन रखी है. चान ने स्लीवलेस वेडिंग गाउन पहना था और एक पर्दा उनके कंधे तक था. जुकरबर्ग के घर के पिछवाड़े में काफी रोशनी थी.

जुकरबर्ग द्वारा तस्वीर को पोस्ट करने के 30 मिनट के भीतर 131000 लोगों ने पसंद किया है.

इस जोड़े की मुलाकात हारवर्ड में हुई थी और नौ वर्षों से अधिक समय से साथ-साथ हैं. चान के फेसबुक पेज पर भी अद्यतन रिश्ते संबंधी जानकारी है जिसमें लिखा है ‘मार्क जुकरबर्ग से विवाहित.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement