Advertisement

‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ बनी ब्रिटेन की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब

मशहूर उपन्यासों ‘द डा विंची कोड’ और ‘हैरी पॉटर’ से भी ज्यादा प्रतियां बेचकर ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ अब ब्रिटेन की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब बन गई है. इसके प्रकाशक का दावा है कि इस किताब की 53 लाख मुद्रित और डिजीटल प्रतियां बिक चुकी हैं.

फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे
भाषा
  • लंदन,
  • 08 अगस्त 2012,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

मशहूर उपन्यासों ‘द डा विंची कोड’ और ‘हैरी पॉटर’ से भी ज्यादा प्रतियां बेचकर ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ अब ब्रिटेन की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब बन गई है. इसके प्रकाशक का दावा है कि इस किताब की 53 लाख मुद्रित और डिजीटल प्रतियां बिक चुकी हैं.

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, इस किताब के प्रकाशन के सिर्फ चार महीनों में ही विशेषज्ञों ने इसे डैन ब्राउन के ‘द डा विंची कोड’ और जे के रॉलिंग की ‘हैरी पॉटर’ से ज्यादा बिकने वाली किताब बता दिया.

Advertisement

प्रेम पर आधारित एल जेम्स के इस उपन्यास की ईबुक पिछले जून में जारी हुई थी और किताब के रूप में मुद्रित प्रति अप्रैल में आई. इस पुस्तक के प्रकाशक रैंडम हाउस के अनुसार, अब तक इस किताब की मुद्रित और डिजीटल मिलाकर कुल 53 लाख प्रतियां बिक चुकी हैं.

‘द डा विंची कोड’ की कुल 52 लाख प्रतियां बिकी थीं और हैरी पॉटर श्रृंखला की ‘द डेथली हैलोज’ की कुल 46 लाख प्रतियां बिकी थीं.

एल जेम्स बताते हैं,‘रैंडम हाउस के साथ जुड़ते समय मेरा बस यही सपना था कि मेरी किताबें बुक स्टोर्स में दिखें. मुझे अंदाजा नहीं था कि यह इतनी सफल होगी. मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. ’ हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि अगर वैश्विक रूप से इन किताबों की बिक्री का आकलन किया जाए तो रॉलिंग की हैरी पॉटर अभी भी सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement