Advertisement

क्या संभव है एड्स का इलाज?

एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के तहत वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने संभवत: एड्स का इलाज खोज निकाला है.

संभव है एड्स का इलाज संभव है एड्स का इलाज
भाषा
  • लंदन,
  • 04 फरवरी 2011,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के तहत वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने संभवत: एड्स का इलाज खोज निकाला है.

आस्ट्रेलियाई और कनाडाई सरकार द्वारा वित्तपोषित अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान दल ने दावा किया कि संभवत: उन्होंने उस आनुवांशिक तरीके को खोज निकाला है जिससे शरीर स्वयं एड्स का इलाज कर लेगा.

डेली मेल की खबर के अनुसार, चूहों पर किये गये अनेक प्रयोगों से वैज्ञानिकों ने यह प्रदर्शित किया कि प्रतिरक्षण प्रणाली को अपने लिए इस कदर इस्तेमाल किया जा सकता है कि यह विषाणु को निष्क्रिय कर देता है और पूरी तरह से इसे शरीर से निकाल बाहर करता है.

Advertisement

यह उपलब्धि एसओसीएस-3 नामक एक गुणसू़त्र पर केन्द्रित है जो एचआईवी जैसे संक्रमण से संक्रमित हेाने के बाद अत्यंत सक्रिय हो उठता है और प्रतिरक्षा तंत्र को निष्क्रिय कर देता है ताकि विषाणु शरीर में मौजूद रहे.

जब वैज्ञानिकों ने आईएल-7 नामक हारमोन को बूस्ट किया तो यह गुणसूत्रो निष्क्रिय हो गया और चूहे अपने शरीर से धीरे धीरे एचआईवी विषाणु को बाहर निकाल सकते थे.

हालांकि इस स्थिति के इलाज में तरक्की हुई है लेंकिन प्रतिरक्षी तंत्र को निष्क्रिय करने की विषाणु की क्षमता का अर्थ है कि इस रोग के इलाज के तरीके पर वैज्ञानिकों का अब तक ध्यान ही नहीं गया था.

चूहों पर किये गये ताजातरीन प्रयोगों के आधार पर दल का मानना है कि न केवल इससे एड्स के इलाज की संभावना पैदा होती है बल्कि हिपेटाइटिस बी और सी तथा तपेदिक जैसे दीर्घावधि वाले रोगों के इलाज की भी संभावना पैदा हो गयी है.

Advertisement

इन रोगों के लिए इलाज खोजने के लिए किये गये तमाम प्रयोगों में प्रतिरक्षा तंत्र को विषाणु या जीवाणु को शरीर से बाहर निकालने के लिए इस्तेमाल करना है. लेकिन ताजातरीन अनुसंधान से यह प्रदर्शित होता है कि कम अवधि वाला तगड़ा झटका रोग के इलाज में कहीं अधिक प्रभावी हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement