Advertisement

भारतीय रेल में मिलेगा हर्बल सैनिटाइजर

अगली बार जब भी आप दक्षिण पूर्व ट्रेनों की एसी कोच में सफर करें और रेलवे की तरफ से ये ट्यूब दी जाए, तो चौंकिएगा मत. इस ट्यूब में भरा होगा खुशबूदार हर्बल सैनिटाइजर.

भारतीय रेल भारतीय रेल
मनोज्ञा लोइवाल
  • कोलकाता,
  • 10 मई 2012,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

अगली बार जब भी आप दक्षिण पूर्व ट्रेनों की एसी कोच में सफर करें और रेलवे की तरफ से ये ट्यूब दी जाए, तो चौंकिएगा मत. इस ट्यूब में भरा होगा खुशबूदार हर्बल सैनिटाइजर.
आप टॉयलेट जाने समय इसका उपयोग कर सकेंगे. इस ट्यूब में भरे सैनिटाइजर को टॉयलेट में छिड़क दीजिएगा. देखते ही देखते टॉय़लेट में मौजूद बदबू गायब हो जाएगी.

Advertisement

दरअसल, मुसाफिरों की आम शिकायत ट्रेन के टॉयलेट की गंदगी और बदबू को लेकर होती है. इसी को दूर करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने नायाब तरीका ढूंढा है. जिसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लंबी दूरी की 20 ट्रेनों में लागू किया जाएगा.

रेलवे की इस पहल से मुसाफिर खुश भी हैं और सवाल भी खड़े कर रहे हैं. इस ट्यूब को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे बड़े बड़े दावे कर रहा है. लेकिन इसे लेकर ढेरों सवाल खड़े हो रहे हैं. रेलवे को एक ट्यूब के लिए दो रुपये खर्च करने पड़ेंगे, लेकिन मुसाफिरों को ये मुफ्त में बांटा जाएगा.

ऐसे में पहले से घाटे में चल रहे रेलवे के खजाने पर एक और झटका क्यों. सवाल ये भी कि इस ट्यूब से बदबू तो दूर हो जाएगी, लेकिन टॉयलेट की गंदगी कैसे दूर होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement