Advertisement

एडल्‍ट फिल्‍मों के लिए तैयार नहीं इंडिया: सनी लियोन

आखिर क्या वजह रही कि भारतीय मूल की कनाडाई पॉर्न स्टार सनी लियोन ने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को चुना? क्या वो वाकई में लेस्बियन है, और सनी के घर वाले उसके प्रोफेशन के बारे में क्या सोचते हैं, उनकी जिंदगी के हर पहलू से रूबरू करा रही है स्मिता मिश्रा...

सनी लियोन सनी लियोन
स्मिता मिश्रा
  • नई दिल्‍ली,
  • 17 जनवरी 2012,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

आखिर क्या वजह रही कि भारतीय मूल की कनाडाई पॉर्न स्टार सनी लियोन ने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को चुना? क्या वो वाकई में लेस्बियन है, और सनी के घर वाले उसके प्रोफेशन के बारे में क्या सोचते हैं, उनकी जिंदगी के हर पहलू से रूबरू करा रही है स्मिता मिश्रा...

टीवी रियल्टी शो में काम करने का आपका अनुभव कैसा रहा?
ये मेरे लिए अच्छा अनुभव रहा. शुऱू में घर में कुछ समस्या आई, लेकिन फिर सब कुछ नार्मल हो गया.

Advertisement

आपने एडल्ट मूवी एक्ट्रेस बनने की ही क्यों सोची?
ये मुझे अच्छी लगी और मेरे हिसाब से इनमें कोई परेशानी नहीं थी. मुझे नहीं लगता कि मैं जो कुछ कर रही हूं वो गलत है.

आप हमारे पाठकों को बताइए कि एक एडल्ट मूवी एक्ट्रेस की लाइफ कैसी होती है?
आपको जैसी लाइफ चाहिए वैसी लाइफ होती है. ये पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है. ये भी एक आम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तरह है. वहां भी लड़कियां हैं जो हर तरह से मदद करती हैं चाहे वो पर्सनल हों या फिर बिजनेस लाइफ.

क्या आप लेस्बियन हैं?
नहीं, मैं शारीरिक और मानसिक तौर से पुरूषों से ही आकर्षित होती हूं. लेकिन फिर भी मैं महिलाओं से प्यार करती हूं.

क्या आपके घरवाले शुऱू से ये जानते हैं कि आप पोर्न स्टार हैं?
नहीं, मैंने उन्हें तब बताया जब मैंने पेंटहाउस पैट ऑफ द ईयर जीता. औरों की तरह वो भी काफी दुखी हुए लेकिन बाद में सब कुछ ठीक हो गया. वो मुझसे प्यार करते हैं और चाहते हैं कि उनके बच्चे खुश रहें.

Advertisement

समाज में पोर्न स्टार्स को अच्छी नजरों से नहीं देखा जाता, लेकिन आप एक टॉप पोर्न स्टार हैं. क्या आपको नैतिक तौर पर ये सही लगता है?
मेरा मानना है कि आपको हर काम करने की आजादी है. फिर चाहे ऐडल्ट मूवी में काम करना ही क्यों ना हो. मुझे ये अच्छा लगता है. अपने आप को किसी भी तरह से प्रदर्शित करना, किसी को परेशान करने से तो अच्छा काम है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि नैतिक तौर पर ये कोई गलत काम है.

अब आप दुनिया भर में काफी पॉपुलर हो चुकी हैं. क्या अब आप ऐडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा के लिए गुड बाय कहना चाहेंगी?
नहीं, मैं कभी भी अपने प्रोफेशन को गुड बाय नहीं कहना चाहूंगी क्योंकि आज मैं जो कुछ भी हूं सब कुछ इसी की वजह से हूं. मैं भविष्य के बारे में कुछ नहीं कह सकती, लेकिन जहां मुझे मेरी लाइफ लेकर जाना चाहेगी वहां मैं जाऊंगी.

क्या आपका भविष्य में घर बसाने का कोई इरादा है?
हां, बिल्कुल, मेरे दिमाग में कोई है, लेकिन मैं आपको अभी नहीं बताऊंगी.

क्या आप बॉलीवुड फिल्म भी देखती हैं? आपका पसंदीदा फिल्म स्टार कौन है?
हां, मैंने बॉडीगार्ड देखी है, जो मुझे काफी अच्छी लगी.

आपकी महेश भट्ट के साथ मुलाकात कैसी रही? क्या आप उनकी फिल्म 'जिस्म' करने के लिए तैयार हैं?
मुलाकात काफी अच्छी रही, लेकिन अभी तक कुछ साइन नहीं हुआ है. मैं उम्मीद करती हूं कि मुझे महेश भट्ट और पूजा भट्ट के साथ काम करने का मौका मिले.

Advertisement

बिग बॉस में अब आप किससे मिलना चाहेंगी?
मैं पूजा बेदी, जूही और स्काई से मिलती रहती हूं.

अगर आपको भारत में ऐडल्ट फिल्म कंपनी खोलने का मौका मिले तो क्या आप भारत में ये कंपनी लॉन्च करना चाहेंगी?
नहीं, क्योंकि भारत में ये गैरकानूनी है और मैं सोचती हूं कि भारत अभी पोर्न इंडस्ट्री के लिए तैयार नहीं है. ये कोई अलग नहीं है क्योंकि हर देश में सेक्स इंडस्ट्री होती है. सेक्स कोई ऐसी चीज नहीं है जिसकी खोज अभी हुई हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement