Advertisement

आरूषि केस: सुप्रीम कोर्ट ने तलवार दंपति को चेतावनी दी

सुप्रीम कोर्ट ने डाक्टर दंपति राजेश और नूपुर तलवार को अपनी बेटी आरूषि और घरेलू नौकर हेमराज के सनसनीखेज हत्या की अदालत में चल रही कार्यवाही पर ‘गैर जिम्मेदाराना आक्षेप’ लगाने के खिलाफ चेतावनी दी है.

आरूषि आरूषि
भाषा
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2012,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने डाक्टर दंपति राजेश और नूपुर तलवार को अपनी बेटी आरूषि और घरेलू नौकर हेमराज के सनसनीखेज हत्या की अदालत में चल रही कार्यवाही पर ‘गैर जिम्मेदाराना आक्षेप’ लगाने के खिलाफ चेतावनी दी है.

न्यायमूर्ति बी एस चौहान और जे एस खेहर ने दो मार्च को तलवार दंपति की इस मामले की सुनवाई को दिल्ली स्थानांतरित करने की याचिका खारिज कर दी थी. याचिका में डाक्टर दंपति ने शत्रुतापूर्ण वातावरण, असुविधा के अलावा मामले की सुनवाई कर रहे विशेष सीबीआई न्यायाधीश पर पक्षपातपूर्ण होने का आरोप लगाया था.

Advertisement

शीर्ष अदालत ने अपने आदेश में माना कि हालांकि तलवार दंपति ने न्यायाधीश के खिलाफ अपने पक्षपातपूर्ण होने के आरोप पर जोर नहीं दिया है फिर भी इलाहाबाद उच्च न्यायालय समेत अदालत के खिलाफ उन्होंने जो निष्कर्ष निकाला है वह अपमानसूचक है जैसाकि सीबीआई ने आरोप लगाया है. सीबीआई ने स्थानांतरण याचिका का विरोध किया था.

खंडपीठ ने अपने आदेश में कहा कि हमें कोई संदेह नहीं है कि जिस आधार पर याचिकाकर्ता ने कार्यवाही के स्थानांतरण का अनुरोध किया है, वे केवल काल्पनिक और असंगत आशंकायें हैं जो अनर्गल आरोपों पर आधारित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement