Advertisement

केंद्र के वार्ताकारों ने किया शोपियां का दौरा

जम्मू कश्मीर मुद्दे के लिये केंद्र द्वारा नियुक्त किये गये तीन सदस्यीय वार्ताकारों की समिति ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर स्थित शोपियां का दौरा किया. दरअसल, पिछले साल शोपियां में दो महिलाओं की मौत होने के बाद विरोध प्रदर्शन हुआ था.

भाषा
  • श्रीनगर,
  • 26 अक्टूबर 2010,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

जम्मू कश्मीर मुद्दे के लिये केंद्र द्वारा नियुक्त किये गये तीन सदस्यीय वार्ताकारों की समिति ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर स्थित शोपियां का दौरा किया. दरअसल, पिछले साल शोपियां में दो महिलाओं की मौत होने के बाद विरोध प्रदर्शन हुआ था.

प्रख्यात पत्रकार दिलीप पडगांवकर के नेतृत्व में वार्ताकारों ने निलोफर के पति और आशिया के भाई शकील अहमद अहंगर से मुलाकात की. 30 मई को इन दोनों महिलाओं की मौत होने के बाद पूरी घाटी में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुआ था.

Advertisement

अहंगर ने मुलाकात के बाद बताया, ‘‘वार्ताकारों ने मुझे बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृहमंत्री पी चिदंबरम और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उस हादसे के बारे में जानने के लिये भेजा है, जो पिछले साल हुआ था.’’ उन्होंने हालांकि समिति से यह स्पष्ट कर दिया कि उन्हें तंत्र से न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है.

गौरतलब है कि नीलोफर और आशिया की मौत पर घाटी में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था. सुरक्षा बलों पर इन दोनों महिलाओं के साथ बलात्कार और हत्या का आरोप लगाया गया था. राज्य सरकार ने इस घटना की सीबीआई जांच का आदेश दिया था और इस शीर्ष जांच एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में यह निष्कर्ष दिया था कि इन दोनों महिलाओं की मौत डूबने की वजह से हुई है. गौरतलब है कि सीबीआई ने छह चिकित्सकों और पांच वकीलों सहित 13 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement