Advertisement

IPL-5: केकेआर ने मुंबई को हरा फ्लेऑफ में बनाई जगह

आईपीएल के लीग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 32 रनों से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है. केकेआर के 140 रनों के जवाब में मुंबई 108 रनों पर सिमट गई. केकेआर इस जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.

आजतक ब्यूरो
  • मुंबई,
  • 16 मई 2012,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

आईपीएल के लीग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 32 रनों से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है. केकेआर के 140 रनों के जवाब में मुंबई 108 रनों पर सिमट गई.

केकेआर इस जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.
141 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम की शुरुआत काफी धीमी रही. हर्शल गिब्स (13) और सचिन तेंदुलकर (27) ने पहले विकेट के लिए 6 ओवर में 26 रन जोड़े.

Advertisement

गिब्स 24 गेंदों पर 13 रन बनाकर इकबाल अब्दुल्ला की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए.

इसके बाद दिनेश कार्तिक (20) और सचिन ने मिलकर रनरेट सुधारने का प्रयास किया लेकिन सचिन 24 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. सचिन के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक और अंबाती रायडू (11) भी पवेलियन लौट गए औऱ टीम का स्कोर 83 रनों पर चार विकेट हो गया.

रोहित शर्मा (12) और कीरोन पोलार्ड (8) ने मिलकर टीम की जीत की उम्मीदें जगाईं. लेकिन जैक्स कालिस ने 17वें ओवर में पोलार्ड और ड्वेन स्मिथ (0) को लगातार दो गेंदों पर आउट करके केकेआर को जीत के और करीब पहुंचा दिया. 18वें ओवर में सुनील नरेन की गेंद कप्तान हरभजन सिंह (1) छक्का जड़ने के चक्कर में आउट हो गए.

Advertisement

इसी ओवर में नरेन ने रोहित शर्मा को पवेलियन भेजकर मुंबई की रही-सही उम्मीदों को भी खत्म कर दिया. 19वें ओवर में लसिथ मलिंगा (8) लक्ष्मीपति बालाजी का शिकार बने. और आर. पी. सिंह के रूप में मुंबई को आखिरी झटका लगा. केकेआर की ओर से सुनील नरेन ने 4 जबकि बालाजी व कालिस ने दो-दो विकेट झटके.

इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए. नाइटराइडर्स की ओर से मनोज तिवारी ने सबसे अधिक 41 रनों का योगदान दिया. गौतम गम्भीर ने 28 और यूसुफ पठान ने नाबाद 21 रन बनाए.

नाइटराइडर्स की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में छह रन के कुल योग पर उसके दो विकेट गिर गए. पहले विकेट के रूप में ब्रेंडन मैक्कुलम एक रन के निजी स्कोर पर रूद्र प्रताप सिंह की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए, जबकि जैक्स कालिस सिंह की अगली ही गेंद पर बोल्ड होकर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.

गौतम गम्भीर नौवें ओवर में कीरोन पोलार्ड की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 23 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए. शाकिब अल हसन 14वें ओवर में 13 रन बनाकर ड्वेन स्मिथ की गेंद पर बोल्ड हो गए.

Advertisement

मनोज तिवारी 41 रन बनाकर मुनफ पटेल की गेंद पर मलिंगा के हाथों लपके गए. उन्होंने 43 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाए. 15वें ओवर में जब वह आउट हुए तो टीम का कुल स्कोर 91 रन था, देवब्रत दास दो और रजत भाटिया ने 13 रन बनाए.

यूसुफ पठान 21 गेंदों में दो चौके की मदद से 21 रन और सुनील नरेन नौ रन बनाकर नाबाद रहे. मुम्बई इंडियंस की ओर से आर. पी. सिंह ने दो विकेट चटकाए जबकि कीरोन पोलार्ड, मुनफ पटेल, ड्वेन स्मिथ, लसिथ मलिंगा को एक सफलता मिली.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement