Advertisement

71 लाख रुपये मंत्रियों के लिए बहुत छोटी रकम: बेनी प्रसाद वर्मा

केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के बचाव में अब इस्‍पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा उतर आए हैं. उन्‍होंने खुर्शीद के बचाव में कहा कि खुर्शीद 71 लाख रुपये की छोटी रकम के लिए घोटाला नहीं कर सकते, उनकी छवि बहुत साफ है.

बेनी प्रसाद वर्मा बेनी प्रसाद वर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 15 अक्टूबर 2012,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के बचाव में अब इस्‍पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा उतर आए हैं. उन्‍होंने खुर्शीद के बचाव में कहा कि खुर्शीद 71 लाख रुपये की छोटी रकम के लिए घोटाला नहीं कर सकते, उनकी छवि बहुत साफ है.

सलमान खुर्शीद के बचाव में उतरे बेनी बाबू
बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा, 'मुझे यकीन नहीं है कि सलमान खुर्शीद किसी घोटाले में लिप्‍त होंगे. 71लाख रुपए बहुत छोटी रकम है और केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद इतने कम पैसों का घोटाला नहीं करेंगे.' उन्‍होंने आरोपों की सफाई में तस्‍वीरें भी पेश की हैं और जांच की बात भी कर रहे हैं, अगर उन्‍होंने घोटाला किया होता तो जांच की बात कभी नहीं करते.
महंगाई बढ़ी अच्‍छा हुआ, खुश हूं: बेनी बाबू
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'सलमान खुर्शीद एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं, वह केंद्रीय मंत्री हैं, पूर्व में भी वह केंद्रीय मंत्री रहे. जब वह कह रहे हैं कि कोई घोटाला नहीं हुआ तो उनकी बात पर भरोसा करना चाहिए. मैं नहीं सोचता कि खुर्शीद जैसा व्यक्ति 71 लाख रूपये जैसी राशि के लिए कुछ भी करेंगे. एक केंद्रीय मंत्री के लिए यह बहुत छोटी रकम है.' वर्मा खुर्शीद और उनकी पत्नी द्वारा संचालित एक ट्रस्ट में धन के कथित दुरूपयोग के आरोप पर टिप्पणी कर रहे थे. खुर्शीद ने कल एक संवाददाता सम्मेलन में इस आरोप को खारिज कर दिया और जांच की पेशकश की थी.
2014 का चुनाव नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी होगा: बेनी

Advertisement

वर्मा ने कहा, 'अगर यह 71 करोड़ की बात होती तो मैं खुद भी गंभीर होता.' उन्होंने साथ ही कहा कि खुर्शीद को इस्तीफा नहीं देना चाहिए. वर्मा ने कार्यकर्ता से नेता बने अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया जो इस मुद्दे पर खुर्शीद के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. वर्मा ने कहा, 'केजरीवाल एक पार्टी शुरू कर रहे हैं. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं. भारत में बहुदलीय व्यवस्था है तथा एक दल और आएगा, यह अच्छी बात है. लेकिन मैं उन्हें सलाह दूंगा, हर दिन केवल भौंके नहीं बल्कि कभी बाघ की तरह दहाड़ें भी, हमेशा भौंकने वालों की कोई कीमत नहीं रहती.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement