Advertisement

नम आंखों से बॉलीवुड ने शम्‍मी कपूर को दी आखिरी विदाई

बाणगंगा शवदाहग्रह में वरिष्ठ अभिनेता शम्मी कपूर की अंत्येष्टि कर दी गई. इस अवसर पर उनको अश्रुपूरित अंतिम विदाई देने के लिए उनके परिजन, मित्रगण और हिंदी सिनेमा की नामी गिरामी हस्तियां जमा हुईं.

शम्‍मी कपूर की अंतिम यात्रा शम्‍मी कपूर की अंतिम यात्रा
भाषा
  • मुंबई,
  • 15 अगस्त 2011,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

बाणगंगा शवदाहग्रह में वरिष्ठ अभिनेता शम्मी कपूर की अंत्येष्टि कर दी गई. इस अवसर पर उनको अश्रुपूरित अंतिम विदाई देने के लिए उनके परिजन, मित्रगण और हिंदी सिनेमा की नामी गिरामी हस्तियां जमा हुईं.

शम्मी कपूर के इकलौते बेटे आदित्यराज कपूर ने उनका अंतिम संस्कार किया. इसमें अमेरिका से आए आदित्यराज के पुत्र कुणाल ने सहायता की. जिंदगी की 79 बहारों को भरपूर ढंग से जीने वाले शम्मी कपूर का रविवार को गुर्दा नाकाम होने से निधन हो गया.

Advertisement

इस अवसर पर पूरा कपूर खानदान- भाई शशि कपूर, भतीजे रणधीर, रिषि और राजीव श्रद्धासुमन अर्पित करने वहां मौजूद थे. बीमार शशि व्हील चेयर पर थे. इस अवसर पर अभिनेता अमिताभ बच्चन, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, विनोद खन्ना, डैनी डेंजोंगपा, शत्रुघन सिन्हा, फरदीन खान, टॉम ऑल्टर, टिन्नू आनंद और उद्योगपति अनील अंबानी वहां मौजूद थे.

फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी, सुभाष घई, सुधीर मिश्र, आशुतोष गौवरिकर, संजय लीला भंसाली, प्रकाश झा, सतीश कौशिक और निखिल आडवाणी भी दिवंगत अभिनेता को श्रद्धासुमन अर्पित करने वहां मौजूद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement