Advertisement

पढ़ें:गुर्जर आंदोलन व अव्‍यवस्‍था पर रितुल जोशी से चैट

राजस्‍थान में गुर्जरों ने एक बार फिर 5 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है. आंदोलन से न केवल राजस्‍थान, बल्कि दिल्‍ली समेत समीपवर्ती राज्‍यों में भी जनजीवन प्रभावित हुआ है.

आज तक वेब ब्‍यूरो
  • नई दिल्‍ली,
  • 28 दिसंबर 2010,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

राजस्‍थान में गुर्जरों ने एक बार फिर 5 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है. आंदोलन से न केवल राजस्‍थान, बल्कि दिल्‍ली समेत समीपवर्ती राज्‍यों में भी जनजीवन प्रभावित हुआ है.

ऐसे में सवाल उठता है कि क्‍या अमन व व्‍यवस्‍था को नुकसान पहुंचाकर चलाए जा रहे आंदोलन को जायज करार दिया जा सकता है. ऐसे ही अन्‍य ज्‍वलंत सवालों के जवाब आप जान सकते हैं रितुल जोशी से चैट से जरिए. आप सवाल अभी से पूछ सकते हैं, जवाब 4 बजे शाम से दिए जाएंगे.

Advertisement
LIVE चैट
रितुल जोशी का प्रोफाइल देखें

रितुल जोशी ने वर्ष 1998-99 में आईआईएमसी से जनसंचार में डिप्लोमा प्राप्त किया. इसके बाद रितुल ने एएनआई (समाचार एजेंसी) में काम शुरू किया. फिर वहां से ये एमपीसी (प्रोडक्शन हाउस) चली गईं. ज़ी टीवी के जरिए रितुल प्रसारण की दुनिया में आई.

राजनीति, खेल, पर्यावरण और लाइफ स्टाइल समेत कई मुद्दों पर रितुल दुनिया के कई देशों से रिपोर्टिंग कर चुकी हैं. इन्‍होंने कई विश्वविख्यात हस्तियों का साक्षात्कार भी लिया हैं. इन्हें समाचार जगत के सबसे अच्छे प्रस्तुतकर्ताओं में एक समझा जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement