Advertisement

किम शर्मा ने बॉलीवुड को कहा अलविदा

अभिनय के क्षेत्र में किम शर्मा करियर की ऊंची उड़ान नहीं भर सकीं अब वह अपने बॉलीवुड करियर को विराम देने जा रही हैं. किम कहती हैं कि 'लूट' उनकी अंतिम फिल्म है.

किम शर्मा किम शर्मा
आईएएनएस
  • मुम्बई,
  • 07 नवंबर 2011,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

अभिनय के क्षेत्र में किम शर्मा करियर की ऊंची उड़ान नहीं भर सकीं अब वह अपने बॉलीवुड करियर को विराम देने जा रही हैं. किम कहती हैं कि 'लूट' उनकी अंतिम फिल्म है.

किम ने हाल ही में केन्या के व्यवसायी अली पंजानी से विवाह किया है. वह कहती हैं, 'मेरा विवाहित जीवन बहुत खुशहाल है. मैं भाग्यशाली और खुश हूं. 'लूट' मेरे कठिनाई भरे फिल्मी करियर की अंतिम फिल्म है.' किम को अब तीन शहरों केन्या के मोम्बासा, दुबई और मुम्बई में अपना समय बांटना है.

Advertisement

वह मानती हैं कि एक अस्तित्वहीन बॉलीवुड करियर का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा, 'यह बॉलीवुड को मेरी विदाई है. मेरा बॉलीवुड को यह संदेश है कि मैं उससे बाद में मिलूंगी.' किम ने 'लूट' में गायक मीका के साथ अभिनय किया है. वैसे उनकी भूमिका महत्वपूर्ण नहीं है.

किम ने आदित्य चोपड़ा की 'मोहब्बतें' से अभिनय की शुरुआत की थी. फिल्म तो सफल रही लेकिन इससे शुरुआत करने वाले सभी नवोदित कलाकारों किम, शमिता, प्रीति झांगियानी, उदय चोपड़ा, जिमी शेरगिल और जुगल हंसराज का करियर आगे नहीं बढ़ सका.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement