Advertisement

नीरज ग्रोवर केस: मारिया हत्‍या के आरोप से बरी

मुंबई के सनसनीख़ेज़ नीरज ग्रोवर हत्याकांड में अदालत ने दक्षिण भारतीय हिरोइन मारिया और उसके मंगेतर जेरोम मैथ्यू को दोषी करार दिया है.

नीरज ग्रोवर हत्याकांड नीरज ग्रोवर हत्याकांड
आजतक ब्‍यूरो
  • मुंबई,
  • 30 जून 2011,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

मुंबई के सनसनीख़ेज़ नीरज ग्रोवर हत्याकांड में अदालत ने दक्षिण भारतीय हिरोइन मारिया और उसके मंगेतर जेरोम मैथ्यू को दोषी करार दिया है.

हालांकि मारिया सुसाईराज पर हत्या का आरोप साबित नहीं हुआ. मारिया पर सिर्फ़ सबूतों को मिटाने का दोष साबित हुआ है, जबकि मारिया के मंगेतर मैथ्यू को ग़ैर इरादतन हत्या का दोषी करार दिया गया है.

मई 2008 में हुए इस हत्याकांड ने मुंबई पुलिस को हिलाकर रख दिया था. फ़िल्म प्रोड्यूसर नीरज ग्रोवर की हत्या के बाद शव के तीन सौ टुकड़े किए गए थे और उन्हें जलाकर सबूत ख़त्म करने की कोशिश की गई थी, लेकिन पुलिस तफ़्तीश में एक के बाद एक राज खुलते चले गए.

Advertisement

मारिया सुसाईराज कन्नड़ फ़िल्मों की अभिनेत्री है. वह करियर के नए रास्ते तलाशने के मकसद से मुंबई में रह रही थी. इसी दौरान वो प्रोड्यूसर नीरज ग्रोवर के संपर्क में आई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement