Advertisement

पुणे पुलिस प्रमुख को एनएचआरसी का नोटिस

किसानों की रैली पर गोलीबारी के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पुणे के पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया है. इस गोलीबारी में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी.

आईएएनएस
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2011,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

किसानों की रैली पर गोलीबारी के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पुणे के पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया है. इस गोलीबारी में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी.

आयोग ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि में शिकायत मिली है, जिसमें आरोप है कि पुणे में पुलिस की गोलीबारी में चार किसानों की मौत हो गई. नौ अगस्त को किसान पाइपलाइन बिछाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, उसी दौरान उनके और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी.

Advertisement

आयोग ने पुणे के पुलिस आयुक्त को जारी नोटिस में चार हफ्ते के भीतर इस मामले पर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है.

ज्ञात हो कि मंगलवार को पुणे जिले के बाहुरी गांव में प्रदर्शन कर रहे हजारों किसानों पर पुलिस ने गोलीबारी की थी जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी. किसान पावना बांध से पुणे के बाहरी इलाके तक पेयजल की पाइपलाइन बिछान के लिए किए जा रहे भूमि अधिग्रहण के विरोध में राजमार्ग पर प्रदर्शन कर रहे थे. रैली पर गोलीबारी के सिलसिले में गुरुवार को छह पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement