Advertisement

बॉलीवुड में पहचान बनाना आसान नहीं: प्राची देसाई

प्राची देसाई उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं, जिन्होंने बॉलीवुड से कोई नाता न होने के बावजूद बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है. प्राची मानती हैं कि बाहरी लोगों के लिए हिंदी सिनेमा जगत में स्थान बनाना आसान नहीं है.

प्राची देसाई प्राची देसाई
आईएएनएस
  • मुम्बई,
  • 05 जुलाई 2012,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

प्राची देसाई उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं, जिन्होंने बॉलीवुड से कोई नाता न होने के बावजूद बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है. प्राची मानती हैं कि बाहरी लोगों के लिए हिंदी सिनेमा जगत में स्थान बनाना आसान नहीं है.

प्राची देसाई ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह उद्योग कभी-कभी अन्यायपूर्ण हो सकता है. अगर आप बाहर से आए हैं तो लोग आपको गंभीरता से नहीं लेते. मैं व्यक्तिगत तौर पर यह महसूस करती हूं कि आपको एक निश्चित स्थान तक जाने के लिए अतिरिक्त जोर लगाना होता है.'

Advertisement

टीवी धारावाहिक 'कसम से' अपने करियर की शुरुआत करने वाली प्राची बड़ी फिल्मों 'रॉक ऑन' और 'वन्स अपऑन ए टाइम इन मुम्बई' से बॉलीवुड में अपनी दस्तक दे चुकी हैं.

प्राची देसाई की अगली फिल्म 'बोल बच्चन' शुक्रवार को प्रदर्शित होने वाली है, जिसमें उनके साथ अजय देवगन, अभिषेक बच्चन और असिन हैं.

प्राची कहती हैं कि एक कलाकार को महात्वाकांक्षी होना चाहिए. उन्होंने कहा, 'हरेक कलाकार को महात्वाकांक्षी होना चाहिए अन्यथा आप इस उद्योग में टिक नहीं सकते. हर छोटी चीज आप को उलझा सकता है. मैं महत्वाकांक्षी हूं लेकिन अति महात्वाकांक्षी नहीं हूं. मैं उम्मीद कर रही हूं कि यह बेहद ही बेहतरीन साल होगा.'

'बोल बच्चन' के अलावा प्राची जॉन अब्राहम के साथ नवोदित निर्देशक कपिल शर्मा की फिल्म 'आई मी और मैं' में काम कर रही हैं.

Advertisement

जब उनसे पूछा गया कि खुद को पांच साल बाद कहां देखना पसंद करेंगी तो उन्होंने कहा, 'अगले पांच साल, मैं आशा करती हूं कम से कम 25 फिल्में करूं. मैं फरहान के साथ बतौर निर्देशक काम करना चाहती हूं वह फिल्म 'दिल चाहता है' की वजह से मेरे पसंदीदा निर्देशक हैं.'

उन्‍होंने कहा, 'मैं रोहित शेट्टी के साथ दुबारा काम करना चाहती हूं. मैं अजय के साथ फिल्म करने की आशा कर रही हूं क्योंकि मेरी अभी तक उनके साथ जोड़ी नहीं बनी है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement