Advertisement

मिस्बाह ने ट्वेंटी-20 कप्तानी छोड़ी, हफीज को कमान

मध्य क्रम के बल्लेबाज मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान की ट्वेंटी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है. उनके स्थान पर मोहम्मद हफीज को जून में श्रीलंका दौरे के लिए टीम की कमान सौंपी गई है.

मोहम्मद हफीज मोहम्मद हफीज
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 10 मई 2012,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST

मध्य क्रम के बल्लेबाज मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान की ट्वेंटी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है. उनके स्थान पर मोहम्मद हफीज को जून में श्रीलंका दौरे के लिए टीम की कमान सौंपी गई है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख जाका अशरफ ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की.

शाहिद अफरीदी के स्थान पर कप्तान बनाए गए मिस्बाह ने कुल आठ मैचों में पाक टीम की कमान संभाली थी. उनकी अंतिम श्रृंखला इंग्लैंड के खिलाफ थी, जिसे पाकिस्तानी टीम 1-2 से हार गई थी.

Advertisement

अशरफ ने हालांकि यह साफ नहीं किया कि मिस्बाह ट्वेंटी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे या नहीं.

श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद समी भी वापसी करने में सफल रहे हैं. समी ने पाकिस्तान के लिए अंतिम बार 2010 में खेला था.

पाकिस्तानी टीम एक जून से 12 जुलाई तक श्रीलंका के साथ दो ट्वेंटी-20, पांच एकदिवसीय और तीन टेस्ट मैच खेलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement