Advertisement

घायल-2 में सनी देओल के साथ दिखेंगी प्राची

अपनी बॉस एकता कपूर की फिल्म में हॉट बनने से भी गुरेज नहीं किया टीवी की छुईमुई कन्या प्राची देसाई ने.

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 13 जून 2011,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

अपनी बॉस एकता कपूर की फिल्म में हॉट बनने से भी गुरेज नहीं किया टीवी की छुईमुई कन्या प्राची देसाई ने.

वंस अपान ए टाइम इन मुंबई को बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी तो मिली लेकिन प्राची देसाई का नई फिल्मों के लिए इंतजार काफी लंबा रहा. अब आकर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटी है, जब सनी देओल की घायल-2 के लिए उन्हें हीरोइन बनाया गया.

Advertisement

सनी से आधी उम्र वाली प्राची को यह सवाल बुरा लगता है कि परदे पर उनकी जोड़ी अटपटी तो नहीं लगेगी. वे लपककर सवाल कर बैठती हैं कि इससे क्या हुआ? ''सभी (बड़े स्टार) तो ऐसा ही कर रहे हैं.'' और अगर सिर्फ इसी वजह से फिल्म को वे मना करती हैं तो इस फिल्म को लपकने के लिए उनसे भी छोटी उम्र की हीरोइनों को कतई संकोच न होगा.

वे कॅरिअर की बाबत कहती हैं कि कम और अच्छी फिल्मों में काम करना उनका उसूल रहा है, जिसे वे तोड़ना नहीं चाहतीं.

वंस अपान में एक्सपोजर को वे कहानी की जरूरत बताते हुए कहती हैं कि लोगों ने इस इमेज में उन्हें पसंद किया. टीवी की होम गर्ल से वंस अपान की हॉट गर्ल तक अपने सफर को वे शानदार करार देती हैं और दावा करती हैं कि घायल-2 में उन्हें परफॉरमेंस का मौका मिल रहा है.

Advertisement

गुज्‍जू कन्या की बातें तो बड़ी हैं पर सच यह है कि लंबे इंतजार के बाद मिली फिल्म को किसी भी आधार पर छोड़ना उनके लिए समझ्दारी नहीं होती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement