Advertisement

पटना में अधिकतम तापमान में रिकार्ड तोड़ गिरावट

पटना समेत बिहार के सभी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पटना में अधिकतम तापमान की गिरावट ने 20 वर्षो का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

आईएएनएस
  • पटना,
  • 21 दिसंबर 2011,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST

पटना समेत बिहार के सभी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पटना में अधिकतम तापमान की गिरावट ने 20 वर्षो का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पटना मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम में कोई खास परिवर्तन होने की सम्भावना नहीं है.

उन्होंने बताया कि अधिकतम तापमान में गिरावट के कारण ठंड से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 20 वर्षो में सबसे कम है. आंकड़ों के अनुसार पटना में पिछले वर्ष दिसंबर में सबसे कम अधिकतम तापमान 26 तारीख को 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement

इसी तरह 2009 में दिसंबर की 31 तारीख को अधिकतम तापमान सबसे कम 19.2 डिग्री सेल्सियस था, जबकि 2003 में सबसे कम अधिकतम तापमान 31 दिसंबर को 12.6 डिग्री सल्सियस दर्ज किया गया. पटना में बुधवार को भी सुबह से कोहरा छाया रहा तथा धूप की उम्मीद नहीं दिख रही है.

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक हिमालय से आ रही ठंडी हवा से कंपकपी महसूस हो रही है. रेलवे विभाग के अनुसार कोहरे के कारण मंगलवार को छह रेलगाड़ियां रद्द कर दी गईं, जबकि सभी ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement