Advertisement

भारत में चल निकला आस्था का कमाऊ कारोबार

आर्थिक संपन्नता और अनिश्चितता के दौर में सुख-समृद्धि के लिए भगवान को खुश करते रहना जरूरी है. इसी जरूरत से देशभर में धार्मिक वस्तुओं का 7 करोड़ रु. से ज्‍यादा कारोबार खड़ा हो गया है

धार्मिक भारत धार्मिक भारत
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्‍ली,
  • 22 अक्टूबर 2011,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

यह कुछ समय पहले की बात है. दिल्ली के सुभाष चंद्र जैन को अपने घर में सब कुछ ठीक नहीं लगता था. उन्हें लगता कि नकारात्मक विचार हावी रहते हैं. कभी-कभार बने हुए काम भी बिगड़ जाते हैं. उन्होंने कई जानकारों की सलाह ली तो उन्हें घर में संपूर्ण यंत्र और नियमित रूप से पूजा-अर्चना की सलाह दी गई. उन्होंने घर के विभिन्न कोणों पर यंत्र लगाए और मंदिर को विशेष स्थान पर स्थापित किया.

Advertisement

अब उनका मानना है कि वे पुरानी स्थिति से उबर चुके हैं. जैन कहते हैं, ''पिछले काफी समय से घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार हुआ है.'' इसके लिए वे पूजा-अर्चना की खास विधि और घर में किए गए विभिन्न उपायों को बताते हैं. खास यह कि उनका धार्मिक अनुष्ठानों और दान-पुण्य पर आने वाला मासिक खर्च लगभग 5,000 से 6,000 रु. है.

अपनी धार्मिक आस्था से जीवन सुधारने की कोशिश करने वाले जैन कोई इकलौते व्यक्ति नहीं हैं. ऐसे लोगों की आस्था की वजह से धार्मिक वस्तुओं का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. चूंकि इस कारोबार का ज्‍यादातर हिस्सा असंगठित क्षेत्र के पास है लिहाजा इसके बारे में कोई सटीक आंकड़ा नहीं है, मगर पूजा सामग्री और धर्म संबंधी विभिन्न वस्तुओं के थोक विक्रेता दिल्ली के जगमोहन योगेश कुमार पटवा एंटरप्राइजेज के योगेश कुमार बताते हैं, ''पिछले साल उत्तर भारत में धार्मिक वस्तुओं का कारोबार  लगभग 5,000 करोड़ रु. का था, जबकि इस साल यह लगभग 7,000 करोड़ रु. तक पहुंच सकता है.''

Advertisement
विशेषज्ञ मानते हैं कि आर्थिक विकास ने लोगों को महत्वाकांक्षी बना दिया है. लोग मानते हैं कि सुख-सुविधा और समृद्धि के लिए मेहनत के साथ ही भाग्य भी जरूरी है और उसे केवल ईश्वर ही पलट सकता है. धर्मभीरू देश में व्यापारियों ने इसी जरूरत को महसूस करते हुए एक बाजार खड़ा कर दिया है, जिसमें रोली, कलेवा, मालाएं, प्रसाद, अगरबत्ती, धूपबत्ती, भगवान की पोशाकें, कई तरह की जोतें, सिद्ध यंत्र, चरण पादुकाएं, धातुओं के नजर कवच और धार्मिक प्रतीकों के लॉकेटों की बाढ़-सी आ गई है.
सातों वार, व्रत त्योहार

रविवारः इस दिन सूर्य भगवान की पूजा होती है और उन्हीं का व्रत भी रखा जाता है, जिसमें लाल चंदन, लाल कपड़े, लाल फूल और ताम्रपत्र की जरूरत होती है. एक पूजा पर तकरीबन 100 से 150 रु. का खर्च आता है.

सोमवारः भगवान शिव का दिन माना जाता है. इस दिन बड़े स्तर पर व्रत रखे जाते हैं और मंदिरों में पूजा की जाती है. पूजा में सफेद वस्त्र और सफेद चंदन के साथ ही घी/चीनी का दान होता है. पूजा पर 150 से 200 रु. खर्च आता है.

मंगलवारः बजरंग बली और कार्तिकेय का दिन. इस दिन हनुमान को झंडा या चोला चढ़ाया जाता है. लाल या सिंदूरी रंग का वस्त्र, गुड़, हलवा और लड्डच् आदि का दान होता है. इस पर औसतन खर्च 200 से 250 रु. आता है.

Advertisement
बुधवारः गणेशजी का दिन. इसमें हरा रंग इस्तेमाल होता है. मोदक या बूंदी के लड्डू और लाल फूल चढ़ाए जाते हैं. औसतन खर्च 150 से 200 रु. आता है.

बृहस्पतिवारः विद्या की देवी मां सरस्वती, भगवान विष्णु और कृष्ण का दिन माना जाता है. पूजा में पीले वस्त्र और पीले फूल चढ़ाए जाते हैं. चने की दाल जैसी चीजों का दान किया जाता है. औसतन खर्च 200 से 250 रु..

शुक्रवारः इसे मां लक्ष्मी का दिन माना जाता है. लाल फूल चढ़ाए जाते हैं. अपनी शक्ति के अनुसार लोग चांदी का दान भी करते हैं. इस पर लगभग 250 से 300 रु. खर्च आता है.

शनिवारः इस दिन शनि, महाकाली और भैंरों की पूजा होती है. शनि की पूजा में काले तिल, लौंग और सरसों का तेल चढ़ाया जाता है. इस दिन पीपल की पूजा होती है और भैरों के मंदिर में शराब भी चढ़ाई जाती है. इस पर औसतन खर्च 300 रु. 400 रु. आता है.

 

इस बाजार को टीवी के विभिन्न कार्यक्रमों और देर रात में विज्ञापनों से और बढ़ावा मिला है. दिल्ली की अजय विजय ट्रेडिंग कंपनी के सुंदर श्याम कहते हैं, ''धार्मिक वस्तुओं से जुड़े कारोबार में वृद्धि का एक सबसे बड़ा कारण मीडिया में आने वाले नित नए कार्यक्रम हैं, जिनकी वजह से जोतबत्ती, अगरबत्ती और धूपबत्ती के कारोबार में सालाना 30 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है.''

Advertisement

हालांकि दूसरे बाजारों की तरह इसमें भी समय के साथ वस्तुओं की मांग बढ़ती-घटती रहती है और नए उत्पाद हाथोहाथ बिकते हैं. मिसाल के तौर पर सिद्ध यंत्रों की मांग काफी बढ़ गई है. घर में शांति, लक्ष्मी के वास, समृद्धि, बच्चों की शिक्षा के दोष को दूर करने जैसी अनेक समस्याओं के निवारण के लिए बाजार में कुबेर, लक्ष्मी, श्रीयंत्र सरीखे कई सिद्ध यंत्र मौजूद हैं.

थोक बाजार में इनकी कीमत आकार के मुताबिक 15 से 125 रु. के बीच है. इन यंत्रों को पंडित सिद्ध करते हैं और उसके बाद 125 रु. के यंत्र की कीमत 1,100 रु. से लेकर 5,100 रु. तक वसूली जा सकती है. इस बारे में जैन बताते हैं, ''मैंने सिद्ध कराकर घर में संपूर्ण यंत्र लगवाया था, जिसकी कीमत लगभग 3,000 रु. थी.''

इस बाजार में भी मांग और आपूर्ति के नियम लागू होते हैं. मांग ज्‍यादा होने पर वस्तु की कीमत बढ़ा दी जाती है. ज्‍योतिषी और वास्तुशास्त्री आर.के. धाकरे कहते हैं, ''बाजार में नजर कवच और धन लक्ष्मी कवच सरीखे उत्पाद बड़ी तादाद में बिक रहे हैं.'' थोक बाजार में 150 रु. में मिलने वाला धन लक्ष्मी कवच 2,100 रु. से लेकर 3,100 रु. तक में यजमानों को उपलब्ध कराया जा रहा है.

Advertisement

यही नहीं, इस समय शनि महाराज को लेकर सबसे अधिक रुझान देखने को मिल रहा है और उनका शनि सुरक्षा कवच थोक बाजार में 100 से 150 रु. में उपलब्ध है, जबकि सिद्ध कराने के बाद उसे 2,100 रु. से 2,400 रु. तक बेचा जाता है.

यही नहीं, प्राचीन काल से ही महत्वपूर्ण माने जाने वाले रुद्राह्नों की कीमत का तो अंदाजा लगाना ही मुश्किल है. पूजा सामग्री के थोक विक्रेता योगेश कुमार कहते हैं, ''थोक में जिस 13 मुखी रुद्राक्ष की कीमत लगभग 2,600 रु. पड़ती है, वह फुटकर में 7,500 रु. का बिकता है, जबकि 21 मुखी रुद्राक्ष की कीमत लगभग 7.5 लाख रु. होती है.''

इनके अलावा, गोमती चक्र, कौड़ियां, सिक्के, काली हल्दी, कनकधारा यंत्र, एकाक्षी नारियल, धातु के कछुए और ऋणमोचन मंगल यंत्र की काफी मांग है. मजे की बात यह है कि आस्था के आगे महंगे और सस्ते का अंतर खत्म हो जाता है.

इस बहती गंगा में हाथ धोने में बड़ी कंपनियां भी पीछे नहीं हैं. गीतांजलि ब्रांड्स लिमिटेड के सीईओ नियत पारेख कहते हैं, ''हमने धार्मिक प्रतीकों और देवी-देवताओं के पेंडेंट बाजार में उतारे हैं. ये हीरे और सोने के बने हैं.'' सोने की बढ़ती कीमतों को देखते हुए गीतांजलि ने पेंडेंट को इस तरह डिजाइन किया है कि उनमें सोने का इस्तेमाल कम हुआ है और हीरे का अनुपात अधिक रखा गया है.

Advertisement

गीतांजलि ने संपन्नता और समृद्धि के प्रतीक गणेश-लक्ष्मी, हनुमान, भगवान वेंकटेश्वर और मां दुर्गा के भी पेंडेंट तैयार किए हैं. दिलचस्प तो यह है कि व्यवसायी यह तय कर रहे हैं कि भगवान लोगों के दिलों के पास रहें. प्लेटिनम के पेंडेंट उतारने वाली कंपनी ऑरा के सीईओ विजय जैन कहते हैं, ''गणेश, रुद्राक्ष, ओम पेंडेंट सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय हैं.''

व्यवसायी कारोबार में धर्मनिरपेक्षता बनाए रखते हैं. उज्‍जैन के धार्मिक वस्तुओं के बाजार में एक दुकान पर दाढ़ी-टोपी वाले अकबर अली मलैकवाला भीड़ में बिल्कुल अलग नजर आते हैं. उनकी दुकान पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है क्योंकि वहां वाजिब कीमत में पूजा की लगभग हर सामग्री मिलती है.

धार्मिक साहित्य वाली पुस्तकें व्रत-त्योहारों के साथ इन वस्तुओं के इस्तेमाल की विधि और उपयोगिता के बारे में बताती हैं. आश्चर्य नहीं कि इनका कारोबार भी काफी बड़ा है. भगवद् गीता, वाल्मीकि रामायण, श्री रामचरित मानस, वेद, पुराणों के अलावा कर्मकांड की पुस्तकों की बिक्री साल भर होती है.

इसमें गीता प्रेस और  दिल्ली के देहाती पुस्तक भंडार की काफी अहम भूमिका है. गोरखपुर स्थित गीता प्रेस के प्रोडक्शन मैनेजर डॉ. लाल मणि तिवारी कहते हैं, ''हमने पिछले साल लगभग 37 करोड़ रु. की किताबें बेची थीं जबकि इस साल सितंबर में ही हमने 4.5 करोड़ रु. की धार्मिक पुस्तकें बेची हैं.'' यही नहीं, गीता प्रेस की कल्याण नामक  पत्रिका के 2,05,000 ग्राहक भी हैं. तिवारी बताते हैं, ''गीता प्रेस अपनी स्थापना 1923 से लेकर मार्च, 2011 तक 50,40,000,00 पुस्तकें बेच चुकी है.'' गीता प्रेस तो देश में धार्मिक साहित्य का सबसे बड़ा प्रकाशक है.

Advertisement

इसके साथ ही धार्मिक गीत-संगीत का धंधा भी खूब फल-फूल रहा है. दिल्ली के विभिन्न मंदिरों के सामने भजन और आरती की सीडी बेचने वाले रोजाना 500 से 700 रु. का माल बेच लेते हैं. इसमें भी पाइरेटेड सीडी का कारोबार अपने चरम पर है. दिल्ली के लाजपत राय मार्केट में पाइरेटेड सीडी और डीवीडी 25 रु. से 50 रु. के बीच उपलब्ध है.

कुछ जगहों पर विशेष अवसरों पर इनकी मांग बढ़ जाती है. देवभूमि उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम के कपाट मई से नवंबर के बीच खुलते हैं और वहां धार्मिक वस्तुओं से जुड़ा औसतन कारोबार 10 से 25 करोड़ रु. का रहता है. वहीं मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्‍जैन में सालभर धार्मिक वस्तुओं की बिक्री उछाल पर रहती है. यहां धार्मिक वस्तुओं के कारोबार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जनेऊ, जिसे सबसे सस्ता समझा जाता है, का कारोबार ही 5 लाख रु. प्रति माह है.

स्थानीय व्यापारी मुकेश अग्रवाल बताते हैं, ''उज्‍जैन छोटा व्यापार केंद्र है इसलिए थोक व्यापारी होने के बाद भी थोड़ी-थोड़ी सभी सामग्री रखनी होती है अन्यथा बड़े केंद्रों पर केवल माला, मूर्तियों या सिर्फ पोशाकों का काम होता है.''

वहीं, इंदौर के राजबाड़ा, मारोठिया, खातीपुरा और नए मार्केट के बतौर जेलरोड स्थित नॉवल्टी मार्केट में धार्मिक वस्तुओं का कारोबार बड़े पैमाने पर चलता है. यहां मुंबई की तरह कारोबार का ढंग पेशेवर भले ही न हो लेकिन पूरे साल चलने वाले धार्मिक अनुष्ठानों, साधु-संतों के चातुर्मास, भागवत कथाओं, यज्ञों, प्रवचनों ने यहां आस्था के कारोबार को जमकर फैलाया है. मारोठिया के थोक व्यापारी किशनचंद्र मानते हैं, ''भगवान के कपड़े, आभूषण बनाने से लेकर धूप-दीप, बाती, अगरबत्ती, कुमकुम बनाने तक अनगिनत लोग इस कारोबार में लगे हैं.'' यहां से पूरे प्रदेश को माल जाता है. एक अनुमान के मुताबिक, यह 200 करोड़ रु. से ज्‍यादा का थोक बाजार है.

धार्मिक वस्तुओं के इस कारोबार में छोटे-बड़े शहर के कोई मायने नहीं हैं. इसने कई इलाकों में तो कारोबारियों के जीवन को ही बदलकर रख दिया है. बिहार के खगड़िया जिले के भरतखंड के निरंजन कुमार चौधरी सुल्तानगंज में बड़े दुकानदारों से सामग्री उधार लेकर कांवड़ बनाने का काम करते थे. लेकिन यह ढाई दशक पहले की कहानी है.

अब उनका नाम सुल्तानगंज के बड़े कारोबारियों में शामिल हैं, जो छोटे और मझेले किस्म के दुकानदारों को कांवड़ की आपूर्ति करते हैं. राजस्थान के व्यापारी अरुण जादुका ने 'बोलबम' अंकित पट्टी बनाने से अपना कारोबार शुरू किया था लेकिन अब वे पट्टी के अलावा कांवड़ में लटकाकर ले जानेवाला छोटी गगरी (लोटे) को ढकने वाला चक्कर और डाकबम का पिट्ठू जैसी सामाग्री बनाते और आपूर्ति करते हैं.

यही नहीं, खाली डिब्बे की बिक्री से कारोबार शुरू करने वाले विजय चौधरी प्लास्टिक डिब्बे की फैक्टरी के मालिक हैं. सुल्तानगंज के कारोबार का दायरा सिर्फ बिहार तक ही सीमित नहीं है. सुल्तानगंज में गंगाजल भरने वालों की संख्या की कोई गणना नहीं होती, लेकिन देवघर में जलाभिषेक करने वालों के आंकड़े यहां की व्यापकता को दर्शाते हैं.

देवघर में हर साल औसतन 50 से 55 लाख लोग भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं, जिनमें सर्वाधिक कांवड़ वाले होते हैं. बाजार में कांवड़ का मूल्य 150 से 5,000 रु. तक है. लिहाजा, 54,000 की आबादी वाले सुल्तानगंज नगर परिषद में करीब 2,000 दुकानें हैं.

बिहार के नवादा जिले में नेमदारगंज के 66 वर्षीय बाबा मुनेश्वर नाथ गोस्वामी पिछले 54 साल से धर्म-कर्म से जुड़ी वस्तुओं का चलता-फिरता कारोबार चला रहे हैं. उनकी रोजाना की आमदनी करीब 500-800 रु. है. उनकी एक गाड़ी है, जिसमें उनकी चलती-फिरती दुकान है. उनकी दुकान में 5 से 5,000 रु. तक के कीमती पत्थर, रुद्राक्ष, स्फटिक माला, श्रीयंत्र, दिव्य गायत्री कवच, नजर सुरक्षा कवच, घोड़े की नाल जैसी वस्तुएं भरी पड़ी हैं.

वे 10 रु. में हस्तरेखा देखने से शुरुआत करते हैं और हजारों रु. के निदान के रास्ते सुझाते हैं. वारिसअलीगंज के वीरेंद्र यादव कहते हैं, ''दो साल पहले पुखराज खरीदा था, लेकिन अब लगता है कि उसका प्रभाव कम हो गया है. दूसरा पत्थर खरीदने आया हूं.''

बिहार में ही भगवान बुद्ध की नगरी गया बौद्धों के लिए पवित्र नगरी है, वहीं  गयासुर को ब्रह्म का वरदान प्राप्त होने की वजह से यह पूर्वजों की मोक्षनगरी के नाम से विश्वविख्यात है. वहां सालभर श्रद्धालुओं का तांता लगे रहने से पूजा सामग्री का कारोबार फलता-फूलता है.

इस मोक्ष भूमि में पितृ पूजन को आए हर व्यक्ति के लिए पिंडपूजन सामग्री आवश्यक है. पिंड सामग्री विक्रेता गौतम कुमार बताते हैं, ''पूजन सामग्री की बिक्री सालभर होती है लेकिन 15 दिवसीय पितृपक्ष मेले में लाखों तीर्थयात्रियों के आने के कारण मांग काफी बढ़ जाती है.''

देश के तीर्थस्थलों और घर-घर में धार्मिक वस्तुओं की लगातार बढ़ती मांग की वजह से असंगठित क्षेत्र के उद्योग भी फल-फूल रहे हैं. तांबे और कांस्य की मूर्तियां मुरादाबाद और अलीगढ़ में बनती हैं, शंख अंदमान-निकोबार और दक्षिणी राज्‍यों से धार्मिक स्थलों पर पहुंचते हैं.

रुद्राक्ष की मालाएं नेपाल और वाराणसी से आती हैं,  माला के दाने मुंबई और गुजरात में तैयार होते हैं. स्फटिक खंभात से, चुनरी अहमदाबाद और दिल्ली से, मेहंदी सोजत सिटी राजस्थान से, कुमकुम अमरावती और तुलसी की कंठी माला मथुरा से आती है. गोपालजी की पोशाक मथुरा से और मूर्ति मेरठ से आती है. सफेद सेवंती के फूल ं उज्‍जैन से आते हैं. देवबंद से जनेऊ और दीया-बाती की हरिद्वार, मथुरा, वृंदावन, उज्‍जैन समेत हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के तीर्थस्थलों पर आपूर्ति की जाती है. यहां कोई एक दर्जन परिवार परंपरागत रूप से इस कुटीर उद्योग से जुड़े हुए हैं.

चीन जैसे नास्तिक देश के लिए यह  विशुद्ध रूप से व्यापार है. यही वजह है कि पड़ोसी देश माला, मूर्ति, तस्बीह, जानमाज और टोपी दुनियाभर में निर्यात कर रहा है. चीनी उत्पाद सस्ते होने के कारण खूब बिकते हैं. चीनी फैंसी मालाएं 10 रु. से 50 रु. के बीच देशभर में उपलब्ध हैं.

बद्रीनाथ में प्रेमकुमार चौहान ऐंड संस के संचालक केशर सिंह चौहान बताते हैं, ''चीन से तैयार माल की बिक्री बद्रीनाथ में बढ़ती जा रही है. देखने में सुंदर और दाम में कम होने के कारण इनकी खपत है लेकिन परंपरागत चीजों की मांग अब भी बढ़ी हुई है.''

देश में आर्थिक संपन्नता और अनिश्चिता से उपजे तनाव की वजह से लोग शांति और समृद्धि के लिए भगवान को खुश करना चाहते हैं.  परलोक का डर वैसे भी सताता है. दिल्ली स्थित पुष्पावती सिंघानिया रिसर्च इंस्टीट्यूट में क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट बृष्टि बोर्कोटकी कहती हैं, ''बच्चों के शिक्षा में उम्मीद पर खरा न उतरने, कारोबार में फायदा न होने, घर में कलह और वैवाहिक संबंधों में तनाव और दूसरी परेशानियों के चलते लोग अक्सर आस्था या धर्म की ओर उन्मुख होते हैं. उम्मीद की किरण की यही तलाश ही इस कारोबार को चमका रही है.''

धार्मिक वस्तुओं का कारोबार फलन-फूलने की चाहे जो वजह हो पर ऋषि-मुनियों और अध्यात्म की धरती पर यह कारोबार और बढ़ने वाला है क्योंकि अनिश्चितता के दौर में भगवान का ही सहारा रहता है.

-साथ में कुमार हर्ष, महेश शर्मा, अशोक कुमार प्रियदर्शी, जयश्री पिंगले, ओम प्रकाश भट्ट, जितेंद्र पुष्प, सिराज कुरैशी और सुरेंद्र सिंघल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement