
आईफा फैशन शो में गुरुवार की शाम बॉलीवुड के नाम रही और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, संजय दत्त तथा बिपाशा बसु इस शो में रैंप पर खूब जलवा बिखेरा.
इन कलाकारों ने रैंप पर ‘ऑन स्क्रीन’ लुक के साथ अपनी आगामी फिल्मों का खूब प्रचार किया. जहां एक ओर बिपाशा, संजय, अनुपम खेर और कुणाल कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘लम्हा’ के प्रचार के लिए रैंप पर उतरे, वहीं दूसरी ओर सलमान ‘स्पोर्टी लुक’ में अपनी अगली फिल्म ‘दबंग’ का प्रचार करते नजर आए.
इस फिल्म के सहारे नयी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा बालीवुड में पर्दापण करेंगी. कश्मीर मुद्दे पर बनी फिल्म ‘लम्हा’ जुलाई में रिलीज होगी जबकि ‘दबंग’ इस साल सितंबर में बड़े पर्दे पर आएगी.
इस शो में भारतीय और श्रीलंकाई फैशन डिजाइनरों ने अपने कलेक्शन प्रदर्शित किए. विक्रम फड़नीस के शो के लिए मलाइका अरोरा शो स्टॉपर रहीं जबकि जैकलीन फर्नांडीज ने मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन को प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम में कैलाश खेर, अनुष्का मनचंदा और सलीम-सुलेमान ने भी अपने जलवे बिखेरे.