Advertisement

संजीव भट्ट ने नानावती आयोग पर सवाल खड़े किए

गुजरात के निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट ने नानावती आयोग की आलोचना करते हुए कहा है कि इसने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को दोषमुक्त दिखने का काम किया है.

संजीव भट्ट संजीव भट्ट
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 30 मार्च 2012,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

गुजरात के निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट ने नानावती आयोग की आलोचना करते हुए कहा है कि इसने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को दोषमुक्त दिखने का काम किया है.

आयोग के समक्ष भट्ट ने कहा, ‘मुझे यह जानकारी मिली है कि आयोग ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट सौंपने के दौरान अपनी जिम्मेदारी का दुरुपयोग किया और उसने मोदी को दोषमुक्त करार दिया.’ उन्होंने कहा,‘जनसंघर्ष मंच के आवेदन को 18 सितंबर, 2009 को खारिज करते समय आयोग ने कहा था कि उसके पास कोई सामाग्री नहीं है कि जिसके आधार पर मुख्यमंत्री को सम्मन भेजा जाए.’ भट्ट ने फिर से यह मांग

Advertisement

दोहराई कि मोदी को 2002 के दंगों के संदर्भ में पूछताछ के लिए आयोग के सामने बुलाया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement