Advertisement

सउदी अरब की सारा ने ओलंपिक में भाग लेकर रचा इतिहास

सउदी अरब की एथलीट सारा अत्तार महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में अंतिम स्थान पर रहीं लेकिन फिर भी उनके द्वारा रेस पूरी होने पर सैकड़ों लोगों ने खड़े होकर तालियों से उनका अभिनंदन किया.

सारा अत्तार सारा अत्तार
एपी
  • लंदन,
  • 09 अगस्त 2012,
  • अपडेटेड 12:25 AM IST

सउदी अरब की एथलीट सारा अत्तार महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में अंतिम स्थान पर रहीं लेकिन फिर भी उनके द्वारा रेस पूरी होने पर सैकड़ों लोगों ने खड़े होकर तालियों से उनका अभिनंदन किया.

सारा ओलंपिक की ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धाओं में सउदी अरब की ओर से भाग लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं. उनके लिए इस स्पर्धा में भाग लेना ही बड़ी उपलब्धि थी.

Advertisement

सारा सिर से लेकर पैरों तक कपड़ों से ढकी थीं, बस उनका चेहरा नजर आ रहा था. वह 800 मीटर स्पर्धा में अपनी निकटतम धावक से आधे मिनट के अंतर के साथ अंतिम स्थान पर रहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement