Advertisement

मुंबई: सेक्स रैकेट का सबसे बड़ा पर्दाफाश

जिस्मफरोशी का काला खेल कितना बड़ा है, इसकी एक खौफनाक बानगी गुरुवार रात मुंबई में देखने को मिली. सेक्स रैकेट पर पुलिस के अब तक के सबसे बड़े छापे में 340 लड़कियों और महिलाओं के साथ 134 कस्टमर भी पकड़े गए.

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 05 अक्टूबर 2012,
  • अपडेटेड 2:12 AM IST

जिस्मफरोशी का काला खेल कितना बड़ा है, इसकी एक खौफनाक बानगी गुरुवार रात मुंबई में देखने को मिली. सेक्स रैकेट पर पुलिस के अब तक के सबसे बड़े छापे में 340 लड़कियों और महिलाओं के साथ 134 कस्टमर भी पकड़े गए.

मुंबई पुलिस भी हक्की बक्की थी. उसे भी कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि जिस्मफरोशी का जाल इतना काला, गहरा और बड़ा कैसे हो सकता है.

Advertisement

...जिस सफर की मंजिल बना सेक्स रैकेट का दलदल
मायानगरी की चकाचौंध के बीच डी बी रोड पर चल रहा था ये काला धंधा. पुलिस को खबर मिली, तो रात के साढ़े आठ बजे इस सिंपलेक्स बिल्डिंग पर मारा गया छापा. पुलिस ने जो यहां पर देखा, वो होश उड़ाने वाला था.
आखिर पर्दे की अभिनेत्री क्‍यों बनी कॉलगर्ल?
ऐसा नहीं है कि ये पहली बार हुआ है. जिस्मफरोशी के धंधे पर पहले भी पुलिस की दबिश पड़ी है. पहले भी सेक्स रैकेट के काले जाल से लड़कियों को बचाया गया है लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है जब एक छापे में इतनी सारी लड़कियां इस गंदे धंधे से निकाली गईं. अब पुलिस कानूनी कार्रवाई में लग गई है लेकिन, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि इस रात की सबसे बड़ी छापेमारी के बाद भी ये धंधा बंद हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement